भारत समेत सभी टीमों के इंग्लैंड पहुंचने के साथ ही विश्व कप का बिगुल बज चुका है। टूर्नामेंट की शुरूआत 30 मई को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के मैच के साथ होगी लकिन 24 मई यानि कि आज से वार्म अप मुकाबलों की शुरुआत होगी।
आज का पहला वार्म अप मैच विश्व कप विजेता रह चुकी पाकिस्तान और क्वालिफायर जीत कर इंग्लैंड पहुंची अफगानिस्तान टीम के बीच है। पहला वार्म अप मैच ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा। दूसरे मुकाबला श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच कार्डिफ में होगा। दोनों मैचों में का समय एक है, भारत में आप ये मैच दोपबर 3 बजे से देख सकेंगे।
वार्म अप मैचों का लाइव मैच प्रसारण:
पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, पहला वार्म अप मैच- समय दोपहर 3 बजे
लाइव ब्रॉडकास्ट- स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 HD
श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका, दूसरा वार्म अप मैच- समय दोपहर 3 बजे
लाइव ब्रॉडकास्ट- स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 HD, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 HD हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़, स्टार स्पोर्ट्स 1 बांग्ला