×

प्रैक्टिस मैच : दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के सामने रखा 339 रन का लक्ष्‍य

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

Faf du Plessis @afp (file image)

कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसिस (88) और ओपनर हाशिम अमला (65) की अर्धशतकीय पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने विश्‍व कप के अपने पहले अभ्‍यास मैच में श्रीलंका के सामने 339 रन का लक्ष्‍य रखा है।

पढ़ें:  ‘वर्ल्‍ड कप के शीर्ष-3 बल्‍लेबाजों में होंगे कोहली, बटलर और वार्नर’

श्रीलंका की ओर से पहले बल्‍लेबाजी का न्‍यौता मिलने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 338 रन बनाए। डु प्‍लेसिस ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 69 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्‍के लगाए जबकि अमला ने 61 गेंदों पर 9 चौके जड़े।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से एंडिले फेहलुकवायो ने 34 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली जबकि क्रिस मॉरिस ने 13 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाए। प्रिटोरियस 23 गेंदों पर 25 रन बनाकर नाबाद लौटे। जेपी डुमिनी ने 29 गेंदों पर 22 रन का योगदान दिया।

पढ़ें: मजबूत बल्‍लेबाजी लाइनअप के मामले में भारत से आगे इंग्‍लैंड

रासी वान डेर डुसेन 41 गेंदों पर 40 रन बनाकर आउट हुए। उन्‍होंने अपनी इस पारी में 5 चौके और एक छक्‍का लगाया। एडेन मार्करम ने 15 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 21 रन की पारी खेली।

डेविड मिलर कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 15 गेंदों पर 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। श्रीलंका की ओर से सुरंगा लकमल और नुवान प्रदीप ने दो-दो विकेट लिए।

trending this week