×

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में होगा भारत के नंबर चार बल्लेबाज का खुलासा

भारतीय टीम विश्व कप का पहला अभ्यास मैच 25 मई को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी।

टीम इंडिया (IANS)

विश्व कप के प्रबल दावेदारों में से एक टीम इंडिया शनिवार को पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। इस मैच में विश्व कप से पहले खिलाड़ियों के पास हालात कि हिसाब से खुद को ढालने का मौका होगा।

इसके अलावा लंबे समय के चली आ रही नंबर चार के बल्लेबाज की समस्या का हल भी निकल सकता है। केनिंगटन ओवल में होने वाले इस मुकाबले में टीम केएल राहुल और विजय शंकर को मौका दे सकती है जो कि नंबर चार के दावेदारों में सबसे आगे हैं।

रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली के साथ भारतीय टीम का शीर्ष क्रम काफी मजबूत है। वहीं मध्य क्रम में अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी हैं। हालांकि केदार जाधव के पहले अभ्यास मैच में खेलने को लेकर कोई सूचना नहीं है लेकिन उनके रहने से मध्य क्रम को मजबूती मिलेगी। वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या निचले क्रम में धमाल मचाएंगे।

शिखर धवन, विराट कोहली और मुझ पर होगी ज्यादातर जिम्मेदारी: रोहित शर्मा

बल्लेबाजी के अलावा नजर भारत के विश्व स्तरीय पेस अटैक पर होगी। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी का सामना करते देखना दिलचस्प होगा। साथ ही रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल भी खेल का रोमांच बढ़ाएंगे। हालांकि शुरुआती टूर्नामेंट में स्पिनर्स को खास मदद नहीं मिलेगी लेकिन आगे बढ़ते हुए स्पिनर विश्व कप में बड़ी भूमिका निभाएंगे।

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, दिनेश कार्तिक, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लेथम, कॉलिन मुनरो, जिमी नीशम, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर।

trending this week