×

चोट की वजह से वार्म-अप मैच नहीं खेलेंगे टॉम लेथम

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लेथम की उंगली में चोट है।

टॉम लेथम © AFP

न्यूजीलैंड विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लेथम विश्व कप टूर्नामेंट के दोनों अभ्यास मैचों से बाहर रहेंगे। कप्तान केन विलियमसन ने इस खबर की पुष्टि की है।

कीवी टीम को 25 मई को भारत और 28 मई को वेस्टइंडीज के खिलाफ वार्म अप मैच खेलना है लेकिन इंजरी की वजह से लेथम इन मुकाबलों का हिस्सा नहीं होंगे। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई इलेवन के खिलाफ वार्म अप वनडे सीरीज के दौरान फील्डिंग करते हुए लेथम की उंगली में चोट आ गई थी।

23 मई को आयोजित हुई कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विलियमसन ने कहा, “टॉम पहले दो वार्म अप मैचों के लिए उपलब्ध नही रहेगा। हम उसकी तेज रिकवरी की उम्मीद करते हैं और हम दिन प्रति दिन के आधार पर इसका (लेथम की फिटनेस) आंकलन करेंगे।”

ICC विश्व कप: जानें कब और कहां देखें आज के वार्म-अप मुकाबले

लेथम विश्व कप स्क्वाड के साथ इंग्लैड पहुंचे हैं। पहले ये उम्मीद की जा रही थी कि भारत के खिलाफ पहला वार्म अप मैच मिस करने के बाद लेथम वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दूसरे वार्म अप मैच में खेलेंगे। हालांकि कप्तान विलियसमसन ने साफ कर दिया है कि टीम मैनेजमेंट लेथम की फिटनेस को लेकर कोई खतरा नहीं उठाना चाहता है।

न्यूजीलैंड को विश्व कप टूर्नामेंट का पहला मैच 1 जून को श्रीलंका के खिलाफ खेलना है। कीवी टीम को लेथम के इससे पहले पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है।

trending this week