MS Dhoni (File Photo) @ AFPइंग्लैंड की धरती पर खेले जा रहे विश्व कप 2019 से टीम इंडिया न्यूजीलैंड से हार के बाद बाहर हो गई है। माना जा रहा है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी विश्व कप है। मैच के बाद विराट कोहली ने धोनी के रिटायरमेंट को लेकर भी सवाल पूछा गया। विराट ने कहा कि धोनी ने भविष्य की अपनी योजनाओं के बारे में उन्हें अभी तक कुछ नहीं बताया है।
पढ़ें: न्यूजीलैंड से हार पर बोले विराट, कहा- इसे पचा पाना नहीं है आसान
धोनी ने भारत की विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 18 रन से हार में 72 गेंदों पर 50 रन बनाये तथा कप्तान ने फिर से बीच के ओवरों में इस विकेटकीपर बल्लेबाज की धीमी बल्लेबाजी के लिये उनका बचाव किया। कोहली से पूछा गया कि क्या धोनी ने उसे भविष्य की अपनी योजनाओं के बारे में कुछ बताया है क्योंकि वेस्टइंडीज दौरे के लिये जल्द ही टीम घोषित की जाएगी, भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘नहीं। उन्होंने अभी तक हमें कुछ नहीं बताया है।’’
पढ़ें: धोनी और जडेजा के दम पर जीत सकती थी टीम इंडिया : केन विलियमसन
धोनी ने जब क्रीज पर कदम रखा तब स्कोर पांच विकेट पर 71 रन था और उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर एक समय टीम की उम्मीदें जगा दी थी। कोहली ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि धोनी ने एक छोर संभालकर जडेजा को स्वच्छंद होकर खेलने की छूट दी। उन्होंने सही तरीके से बल्लेबाजी की। उन्हें टीम की स्थिति के अनुसार खास भूमिका दी गयी थी और उन्होंने उसी तरह से बल्लेबाजी की। उन्होंने उस परिस्थिति में शतकीय साझेदारी निभायी।’’