Advertisement

IND vs NZ, WTC Final: मंडराने लगा खतरा, ड्रॉ हो सकता है WTC फाइनल, वर्ना इस तरह निकलेगा नतीजा!

भारत-न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में खराब मौसम अपना खेल दिखा रहा है.

IND vs NZ, WTC Final: मंडराने लगा खतरा, ड्रॉ हो सकता है  WTC फाइनल, वर्ना इस तरह निकलेगा नतीजा!
Updated: June 21, 2021 6:52 PM IST | Edited By: Rajender Gusain

ICC World Test Championship Final 2021, India vs New Zealand: भारत-न्यूजीलैंड के बीच साउथम्प्टन में जारी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच (ICC World Test Championship Final) का चौथे दिन भी बारिश से प्रभावित रहा. वर्षा के चलते 21 जून को पहले सत्र का खेल नहीं हो पाया. न्यूजीलैंड (New Zealand) ने भारत के 217 रन के जवाब में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 101 रन बनाए थे. साउथम्प्टन में चौथे दिन मौसम बेहद खराब नजर आ रहा है. आशंका जताई जा रही है कि खराब मौसम के चलते बेहद कम ही ओवर फेंके जा सकेंगे. यहां तक कि पूरे दिन का ही खेल धुल भी सकता है.

बता दें कि बारिश के कारण पहले दिन खेल नहीं हो पाया, जबकि दूसरे दिन 64.4 ओवर का ही मैच हुआ. खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन तीसरे सत्र में अधिकतर समय खेल नहीं हो पाया था. इसके बाद तीसरे दिन भी आउटफील्ड गीली होने के कारण खेल देर से शुरू हुआ और खराब रोशनी के चलते इसे जल्दी समाप्त करना पड़ा.

अब बात अगर पांचवें और छठे (रिजर्व डे) की करें, तो इन दोनों दिन भी बारिश की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में खेल बार-बार प्रभावित हो सकता है. अभी न्यूजीलैंड अपनी पहली पारी खेल रहा है. अगर इस मैच में चारों इनिंग खेली जाती हैं, तो ऐसी सूरत में मैच का नतीजा निकलना मुश्किल हो सकता है.

एक परिस्थिति में मुकाबले का रिजल्ट देखा जा सकता है... अगर न्यूजीलैंड अपनी पहली ही पारी में इतनी लीड बना ले, जिसके अंदर ही भारत अपनी दूसरी इनिंग में ऑलआउट हो जाए, तो ऐसे में मैच का नतीजा आ सकता है.

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अब बर्बाद समय की भरपायी के लिए छठे दिन का उपयोग करेगी, क्योंकि मैच में अभी तक केवल 141.1 ओवर ही संभव हो पाए हैं. यदि मैच ड्रॉ समाप्त होता है, तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement