ICC World Test Championship Final 2021: न्यूजीलैंड को साउथम्प्टन अगले महीने भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (World Test Championship Final) मुकाबला खेलना है और उसने ट्रेनिंग सीजन से ब्रेक के दौरान यहां चल रहे काउंटी मुकाबले का लुत्फ उठाया. न्यूजीलैंड को यहां भारत के खिलाफ मुकाबला खेलना है और उसे काउंटी मैच देखने से पिच की समझ मिली होगी.
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर पर तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें खिलाड़ी उसी मैदान पर काउंटी मैच देख रहे हैं जहां विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है.
बोर्ड ने ट्वीट कर कहा, “इन खिलाड़ियों को क्रिकेट पसंद है. खिलाड़ी और सहायक स्टाफ ने हैम्पशायर और लिचेस्टशायर के बीच अंतिम दिन के मुकाबले का आनंद लिया.”
न्यूजीलैंड की टीम पिछले सप्ताह इंग्लैंड पहुंची थी. टीम क्वारंटीन अवधि पूरा करने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के लिए लाॉर्ड्स जाएगी. इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच के लिए बर्मिघम रवाना होगी और फिर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए साउथम्पटन आएगी.