ICC World Test Championship Final, India vs New Zealand: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, Doordarshan पर भी देख सकेंगे WTC फाइनल
विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में खिताब को जीतकर इतिहास रचने उतरेगी.
ICC World Test Championship Final, India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (ICC World Test Championship Final) मैच 18 जून से शुरू होने जा रहा है. यह ऐतिहासिक मुकाबला साउथम्प्टन (The Rose Bowl, Southampton) में खेला जाना है, जिससे पहले क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने जानकारी दी है कि इस खिताबी मुकाबले का लुत्फ डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी उठाया जा सकेगा. क्रिकेट इतिहास में पहली बार WTC फाइनल खेला जा रहा है.
भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी के पहले संस्करण के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम का सामना करेगी, जिसने हाल ही में इंग्लैंड को उसके घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया था. भारत को हालांकि, फाइनल मैच से पहले यहां मैच अभ्यास का भी अवसर नहीं मिला. कोहली की सेना इस मैच में इंग्लैंड में अपने पुराने अनुभव के साथ उतरेगी.
Sharing an update for cricket lovers. Now, you can watch #WTCFinal on @ddsportschannel on DD Free Dish. https://t.co/vs10HLHFJV
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) June 17, 2021
बता दें कि इस मैच का सीधा प्रसारण DD Sports, Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1 Hindi HD, Star Sports 1 Telugu, Star Sports 1 Tamil और Star Sports 1 Kannada पर देखा जा सकेगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग Disney Hotstar पर उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा लाइव कमेंट्री का आनंद आकाशवाणी के जरिए ले सकेंगे. ये मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा.
Our commentary team for the World Test Championship Final between #INDvNZ
Hindi: 🎙️ @vineetgarg58 🎙️ @Sanjay_onair
English: 🎙️ @pakwakankar 🎙️ @SUNILGUPTA_SUGU
Scorer: ✍️ @jatinbcciscorer
Statistician: ✍️ Manoj Kumar@AkashvaniAIR | #WTCFinal2021 pic.twitter.com/x3HV3hZcf2
— All India Radio Sports (@akashvanisports) June 15, 2021
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 59 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 21 जीते हैं और उसे 12 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि भारत ने कीवी टीम के खिलाफ 16 मुकाबले घर में जीते हैं.
दोनों टीमें:
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, हनुमा विहारी, रिधिमान साहा.
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कोंवे, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, ऐजाज पटेल, टिम साउदी, रोस टेलर, नील वेगनेर, बी जे वाटलिंग, विल यंग.
COMMENTS