अजीत अगरकर @Twitterपहली बार खेली जाने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तारीख अब नजदीक आ गई है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18-22 जून को यह मुकाबला साउथम्पटन के एजिस बाउल मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच से पहले दुनिया भर के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अपनी-अपनी राय रख रहे हैं और दोनों टीमों के प्लेइंग XI और रणनीति पर भी सलाह दे रहे हैं. भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने भी भारतीय टीम मैनेजमेंट को सलाह दी है. अगर ने कहा कि भारतीय टीम को तीन तेज गेंदबाजों को प्लेइंग XI में शामिल करना चाहिए.
हालांकि दोनों टीमें अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का खुलासा मैच के दिन टॉस के समय ही करेंगी. लेकिन तब तक इससे पहले एक्सपर्ट्स अपनी राय और सलाह दोनों टीमों को जरूर देते रहना चाहेंगे. अजीत अगरकर ने इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी अटैक का कॉम्बिनेशन बताया है.
इस पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी ने इस महामुकाबल के लिए इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की तिकड़ी को प्लेइंग इलेवन में शुमार करने की सलाह दी है. अगर स्टार स्पोर्ट्स के प्रोग्राम गेम प्लान में बात कर रहे थे.
यहां उन्होंने कहा, ‘सीम गेंदबाज अपनी भूमिका निभाएंगे और भारत के पास वर्तमान में दुनिया का सबसे घातक पेस अटैक है. मैं मानता हूं कि पिछले कुछ सालों में यह उनकी ताकत रही है. चाहे यह बुमराह, शमी (ये मेरे लिए टेस्ट लाइनअप के नंबर 1 गेंदबाज हैं) हों और इशांत शर्मा, वह अनुभव के साथ बेहतर से बेहतर होते गए हैं.’
क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘एजिस बाउल की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती है. और अगर यहां पिच पर घास की भी झलक दिखती है तो फिर भारतीय टीम चौथे तेज गेंदबाज को मौका देने के बारे में भी सोच सकती है. हमें अभी यह नहीं पता है कि पिच की क्या कंडीशन होगी. लेकिन अगर यह तेज गेंदबाजों को ड्यूक्स की गेंद से हमेशा मददगार रहती है. आप जून के मध्य में यह कल्पना नहीं कर सकते ही वहां सूखी पिच होगी.’