iRELAND cRICKETभारत और आयरलैंड के बीच 2 मैचों की T20I सीरीज का पहला मैच भारतीय समयानुसार 9 बजे से खेला जाना था लेकिन अभी तक पहली गेंद फेंके जाने का इंतजार है। दरअसल, बारिश के कारण मैच अभी तक शुरु नहीं हो सका है। इस मैच में पहले से ही बारिश की संभावना जताई जा रही थी जो आखिरकार सच साबित हुई।
पता चला है कि बारिश रुकने के बाद कवर्स हटाने का काम शुरू हो चुका है। लेकिन मैच कब तक शुरू हो पाएगा, इसके बारे में अभी तक कोई अपडेट नहीं है।
बारिश थोड़ी देर रुकने के बाद दोबारा शुरु हो गई है। इस स्थिति में दोनों ही टीमों की ओवरों में कटौती की जाएगी।
बारिश थम चुकी है और अब कवर्स को अब हटाया जा रहा है। 11 बजे कोई अपडेट मिल पाएगा।
पहला T20I मैच बारिश के कारण छोटा कर दिया गया है। अब 12-12 ओवर का मैच होने जा रहा है। मैच 11:20 pm पर शुरू होगा।