पैट कमिंस @ICCTwitterऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में एक बार फिर यह सवाल उठ रहे हैं कि उसकी टेस्ट टीम का नया कप्तान कौन होगा. फिलहाल तो टेस्ट टीम की कमान टिम पेन (Tim Paine) के हाथ में है लेकिन उन्होंने आगामी एशेज सीरीज के बाद कप्तानी छोड़ने के संकेत दिए हैं. ऐसे में पैट कमिंस (Pat Cummins) को कंगारू टीम में भविष्य का कप्तान माना जा रहा है. कमिंस भी इस अतिरिक्त जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि अगर मौका मिला तो मैं पूरी मेहनत से यह जिम्मेदारी निभाएंगे.
जानकार अटकलें लगा रहे हैं कि वर्तमान में कंगारू टीम की कमान संभाल रहे टिम पेन एशेज के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. सीमित ओवरों की कमान फिलहाल एरॉन फिंच (Aaron Finch) के हाथ में है. कमिंस से कप्तानी पर चल रही एक चर्चा के दौरान उनकी राय पूछी गई थी. इसके जवाब में इस तेज गेंदबाज ने कहा कि अगर मौका मिलता है तो अच्छा और नहीं मिलता है तो भी अच्छा है क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे हैं उनके लिए यही बड़ी बात है.
28 वर्षीय कमिंस ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो इसे लेकर मैं बहुत चिंतित नहीं हूं. मैं एक गेंदबाज हूं और मुझे बॉलिंग पसंद है और खेलना पसंद है. जितना समय मैं टीम में हूं मैं टीम की मदद कर सकता हूं. टिम पेन टेस्ट टीम में अच्छी तरह जिम्मेदारी निभाते आ रहे हैं और फिंची (एरॉन फिंच) वनडे और टी20 इंटरनेशनल में यह काम बखूबी कर रहे हैं. मैं जितना संभव हो सकता हैं उन्हें मदद करने की कोशिश करता हूं.’
उन्होंने कहा, ‘जहां तक भविष्य की बात है तो मेरे पास इसका (कप्तानी) का अनुभव नहीं है. तो यह अच्छा है कि मेरा नाम यहां लिया जा रहा है. अगर ऐसा होता है कि यह बहुत अच्छा होगा और मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा. अगर यह नहीं होता है तो भी बहुत अच्छा है. जब तक मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहा हूं तो मेरे पास ऐसी चीजों पर सोचने के लिए समय नहीं है.’