चेन्नई सुपर किंग्स (AFP)बीसीसीआई के आगामी इंडियन प्रीमियर लीग सीजन को 15 अप्रैल तक स्थगित करने के फैसले से फैंस निराश हैं। दरअसल भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने देश-विदेश में फैल रहे खतरनाक कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए आईपीएल के 13वें सीजन को फिलहाल के लिए रोकने का फैसला किया है। हालांकि मुमकिन है कि आईपीएल का आयोजन इंडोर फैकल्टी पर किया जाय लेकिन फैंस इससे भी खुश नहीं हैं।
आईपीएल की सफल फ्रेंचाइजी में से एक चेन्नई सुपर किंग्स की आर्मी ‘विसल पोडू आर्मी’ के प्रमुख प्रभु दामोदरन ने कहा, “बतौर फैन और समूह हमारी टीम जहां भी जाएगी, हम उसका समर्थन करेंगे, जाहिर तौर है कि ये निराशाजनक है। लेकिन हमारा मानना है कि अगर ये देश हित में है तो फिर सब सही है।”
हालांकि वो इस बात से दुखी भी हैं कि फैंस को लाइव मैच देखने का अनुभव नहीं मिल पाएगा। उन्होंने कहा, “अगर आईपीएल बंद दरवाजों के पीछे होता है तो हम लाइव मैच का अनुभव और मैदान पर दिखने वाले पीले रंग को मिस करेंगे, खासकर कि उस #Yellove को जो हम स्टेडियम में फैलाते हैं। हम जहां भी जाते हैं, वहां ज्यादा से ज्यादा सीएसके फैन होते हैं और अब हम घर से अपनी टीम का साथ देंगे। हम सोशल मीडिया पर अपनी टीम का समर्थन करेंगे और सुपर किंग्स को शुभकामनाएं भेजेंगे।”
कोरोना वायरस के चलते जिम्बाब्वे दौरा बीच में छोड़ स्वदेश लौटी डर्बीशायर
शुरुआती शेड्यूल के मुताबिक आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन 29 मार्च से 24 मई तक होना था लेकिन दुनिया भर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के खतरे को कम करने के लिए इस टूर्नामेंट को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। हालांकि बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पहले ये बयान दिया था कि सभी तरह के सुरक्षा इंतजाम कर आईपीएल का सफल आयोजन किया जाएगा लेकिन शनिवार को मुंबई में हुई बैठक के बाद ये निश्चित हो गया कि टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर आखिरी फैसला अगले महीने लिया जाएगा।