पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के सीईओ वसीम खान (Wasim Khan) का कहना है कि अगरल कोरोना वायरस का खतरा कम होता है तो पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बचे मैच नवंबर में आयोजित किए जा सकते हैं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी खान ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
पाकिस्तान में खेली जा रहे पीएसएल टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज के मैच कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से टाल दिए गए। बोर्ड ने ऐहतियात के तौर पर सभी खिलाड़ियों का टेस्ट भी कराया और कोई खिलाड़ी कोविड-19 वायरस से संक्रमित नहीं था।
पीएसएल को मंगलवार को सेमीफाइनल से पहले निलंबित कर दिया गया था क्योंकि पीसीबी ने खुलासा किया कि एक विदेशी खिलाड़ी में कोविड-19 के लक्षण दिखे हैं। लेकिन खान ने कहा कि बचे हुए मैच नवंबर में कराये जा सकते हैं।
ICC के ट्वीट पर रोहित शर्मा को आया गुस्सा, पूछा
खान ने कहा, ‘‘लेकिन पहले हमें सभी फ्रेंचाइजी से मिलकर बात करनी होगी क्योंकि ऐसी भी बातें चल रही हैं कि अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली मुल्तान सुल्तांस को विजेता घोषित कर दिया जाना चाहिए या फिर पीएसएल के बचे हुए मैच करा लिए जाएं। ’’