विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टी20 टीम से बाहर किए जाने के बाद भारतीय क्रिकेट में हलचल मच गई है। जहां एक पक्ष आगामी भविष्य को देखते हुए धोनी की जगह रिषभ पंत को मौका देने का समर्थन कर रहा है, वहीं कई समीक्षक इस फैसले को सही नहीं मान रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा भी धोनी को टी20 टीम से बाहर किए जाने का समर्थन नहीं करते हैं। जडेजा का कहना है कि अगर टीम इंडिया उन्हें अच्छे फॉर्म में 2019 विश्व कप खेलते देखना चाहती है तो उन्हें ज्यादा से ज्यादा मैचों में खेलने का मौका दें।
टेस्ट से संन्यास ले चुके धोनी को टी20 से बाहर करने का मतलब है कि जब वो वनडे क्रिकेट नहीं खेल रहे होंगे तो वो कहीं नहीं खेल रहे होंगे। गौरतलब है कि वो झारखंड की टीम के लिए भी मैच नहीं खेलते हैं, ऐसे में फॉर्म में वापस आने के लिए उन्हें मैच ही नहीं मिल पाएंगे।
जडेजा ने क्रिकबज के एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “ऐसा लग रहा है वो 2019 विश्व तक खेलेंगे और उसके बाद नहीं। जबकि वो पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और केवल सीमित ओवर क्रिकेट खेल रहे हैं। इसलिए अगर वो 2019 विश्व कप खेलने ही वाले हैं तो खासकर कि उनके फॉर्म और उसे लेकर लगातार हो रही बातचीत कि वो पहले जैसे फॉर्म में नहीं हैं, को देखते हुए हर कोई चाहेगा कि वो जितने हो सके उतने मैच खेलें। क्योंकि विश्व कप से पहले ज्यादा मैच नहीं बचे हैं। अगर आप गिने तो ऐसा लगेगा कि वो केवल 18-20 दिन हो होंगे इससे पहले कि वो विश्व कप खेलें। इसलिए अगर आप उन्हें विश्व कप 2019 में खेलते देखना चाहते हैं, आप उन्हें फॉर्म में चाहते हैं, आप उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ करते देखना चाहते हैं और संघर्ष करते नहीं देखना चाहते हैं।”
जडेजा ने अपना मत रखते हुए कहा कि, “अगर धोनी झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते तो उससे भी कुछ खास नहीं मिलता। अगर वो फॉर्म में वापस आना चाहते हैं तो वो ऐसा करेंहे कहां। अगर यही बात है कि वो केवल 2019 विश्व कप तक टीम में है तो मैं कोशिश करता कि वो हरसंभव मैच खेलें। पिछले 15 मैचों को देखिए, वो कहां खेलने उतर रहे हैं। विराट और रोहित के रन बनाने से किसी और को मौका नहीं मिल रहा है।”