अगर नतीजे चाहती हैं RCB तो बदलना ही होगा कप्तान: संजय मांजरेकर
पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने गौतम गंभीर से सहमति जताते हुए विराट कोहली को आरसीबी के कप्तान पद से हटाए जाने की बात कही।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने क्रिकेटर से राजनेता से बने गौतम गंभीर से सहमति जताते हुए कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अगर नतीजों में बदलाव चाहिए तो उसके लिए पहले कप्तान का बदला जाना जरूरी है। हालांकि गंभीर से परे, मांजरेकर का मानना है कि ये फैसला लेने का काम विराट कोहली का नहीं बल्कि टीम मालिकों का है।
ईएसपीएन क्रिकइंफो को दिए बयान में उन्होंने कहा, "ये भार कप्तान के ऊपर नहीं है बल्कि टीम मालिकों पर हैं क्योंकि वो लोग ही कप्तान को नियुक्त करते हैं और ये फैसले करते हैं टीम को किस तरह की लीडरशिप की जरूरत है।"
मांजरेकर ने कहा, "कुछ साल पहले मैंने ये कमेंट किया था कि जब आप ये देखते हैं कि आरसीबी में क्या गलत हो रहा है तो आप देख पाएंगे कि सारे नतीजे अच्छे नहीं है लेकिन जो चीज नहीं बदली है वो है उनकी लीडरशिप। लंबे समय तक डेविड वेटोरी विराट को कोच थे और अब कप्तान वही है।"
'अगर ओपनिंग करना चाहते थे कोहली तो नीलामी में खरीदना चाहिए था मध्यक्रम बल्लेबाज'
पूर्व क्रिकेटर ने साफ कहा, "अगर आप हालात और नतीजे बदलना चाहते हैं तो आपको कप्तान बदलना होगा। लेकिन मैं ये उम्मीद नहीं कर रहा कि विराट कोहली अपना हाथ आगे कर कहेगा कि 'मैंने नतीजे नहीं दिए'। मैं चाहता हूं कि मालिक अपना काम करें। अगर आरसीबी खिताब नहीं जीत रही तो मैं पहले मालिकों को सही नतीजे दिलवाने वाला कप्तान ना चुनने और पहले से योजना ना बनाने के लिए जिम्मेदार ठहराऊंगा।"
उन्होंने आखिर में कहा, "उम्मीद है ये वो आखिरी समय होगा जब फ्रेंचाइजी कुछ फैसला ले सकेगी। इसलिए आरसीबी को मेरी शुभकामनाएं।"
Also Read
- क्या विराट कोहली का बल्ला तय करेगा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का नतीजा, जान लीजिए आंकड़े
- विराट और रोहित के बीच आ गई थी दरार, पूर्व कोच ने किताब में किया बड़ा खुलासा
- आईपीएल में मुंबई और बैंगलोर की टीम का हिस्सा रहे इस गेंदबाज ने संन्यास का किया ऐलान
- IPL 2023: जब महेंद्र सिंह धोनी से गर्मजोशी से मिले सौरव गांगुली, फोटो वायरल
- PHOTOS: नागपुर टेस्ट के लिए टीम इंडिया की तैयारी शुरू, कोहली-पुजारा ने बहाया जमकर पसीना
COMMENTS