Former Australia captain Steve Smith. @ Twitter
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ इस वक्त बॉल टैंपरिंग की वजह से प्रतिबंध झेल रहे हैं। इसी साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन टेस्ट में बॉल टैंपरिंग का विवाद होने के बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था। अगले साल उनका प्रतिबंध खत्म हो रहा है जिसके बाद वह टीम में वापसी करना चाहते हैं।
स्मिथ ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ में मेजबान एडम गिलक्रिस्ट को दिए साक्षात्कार में बताया कि फिलहाल तो वह सिर्फ टीम में वापसी की सोच रहे हैं। गौरतलब है कि स्मिथ पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बॉल टैपरिंग मामले में दोषी पाए जाने पर एक साल का प्रतिबंध लगाया था।
‘हम आपको खेलने के पैसे नहीं देते, जीतने के लिए पैसे देते हैं’
स्मिथ के अगले साल मार्च में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी करने की संभावना है। उनके भले ही कप्तान के रूप में वापसी करने की संभावना नहीं है फिर भी पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने इसकी सिफारिश की है।
स्मिथ ने इस बारे में कहा, ‘‘अभी मैं इस बारे में नहीं सोच रहा हूं। मैं केवल वापसी करना चाहता हूं और मुझे एशेज में टिम (पेन) और विश्व कप में फिंची (एरोन फिंच) की अगुवाई में खेलने में मजा आएगा। मैं उनकी मदद के लिये अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करूंगा। मैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को आगे बढ़ाने में मदद करूंगा। मैं सही क्रिकेट खेलकर कुछ सफलता भी हासिल करना चाहूंगा।’’
स्मिथ ने कबूला, बॉल टैंपरिंग को रोक सकते थे पर नहीं रोका
उन्होंने कहा, ‘‘अभी मेरा यही लक्ष्य है और मैं इसके लिये तैयारी कर रहा हूं।’’