×

मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान की मुश्किल बढ़ी, इमाम उल हक को अस्पताल ले जाया गया

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 355 रन का लक्ष्य रखा है, चोट की वजह से इमाम उल हक बल्लेबाजी करने नहीं उतर सके हैं.

Imam ul Haq

Imam ul Haq (Photo-Cricket Pakistan Twitter)

मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान की मुश्किल बढ़ गई है. टीम के ओपनर बल्लेबाज इमाम उल हक को दाईं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के बाद अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका एमआरआई स्कैन कराया गया है. चोट की वजह से इमाम उल हक दूसरी पारी में ओपनिंग करने नहीं उतर सके.

इमाम उल हक दूसरी पारी में बल्लेबाजी करेंगे या नहीं, या रिपोर्ट के आने के बाद ही कहा जा सकता है. इमाम उल हक की गैरमौजूदगी में मोहम्मद रिजवान के साथ अब्दुल्ला शफीक बल्लेबाजी करने उतरे हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक इमाम उल हक को दाईं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव की शिकायत के बाद एमआरई के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

यह भी पढ़ें:

PAK vs ENG: टेस्ट क्रिकेट के 145 साल के इतिहास में इंग्लैंड की ओर से पहली बार हुआ ऐसा

यह भी पढ़ें:

इशान किशन की पारी के फैन हुए रोहित शर्मा, लिखा..ये क्लब का मजा अलग है

बता दें कि इंग्लैंड ने दूसरी पारी में पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 355 रन का लक्ष्य रखा है. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 275 रन पर ढेर हो गई. हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड के लिए शतक जड़ा और 108 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए पहली पारी में सात विकेट लेने वाले अबरार अहमद ने दूसरी पारी में भी चार विकेट लिए. जाहिद महमूद को तीन सफलता मिली. खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान की टीम ने मोहम्मद रिजवान (30 रन) और बाबर आजम (01 रन) का विकेट गंवा दिया है.

trending this week