पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम-उल-हक की दिली इच्छा है कि बाबर आजम पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली से तीन से चार हजार अधिक रन बनाएं। 27 साल की उम्र में दाएं हाथ के बाबर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में लगभग 10,000 रन बनाए हैं और पाकिस्तान के लिए सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
हालांकि, इमाम ने ये भी माना कि वर्तमान समय में बाबर और विराट के बीच तुलना करना सही नहीं होगा। इमाम ने कहा कि कोहली के साथ तुलना करने से पहले बाबर को लंबा रास्ता तय करना है। कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 20,000 से ज्यादा रन हैं।
इमाम ने कहा, “विराट कोहली एक लीजेंड हैं और इसमें कोई शक नहीं है। अगर किसी ने 240 से अधिक मैच खेले हैं और किसी ने 80, तो आप उनकी तुलना नहीं कर सकते। अगर आप अभी उनके करियर की तुलना करें, तो बाबर बहुत आगे है। लेकिन मेरी दिली इच्छा है कि मेरे सबसे अच्छे दोस्त और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आने वाले समय में कोहली के कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दें।”
पाक बल्लेबाज ने आगे कहा कि इस समय मैं दोनों के बीच तुलना को नहीं समझ सकता। एक के पास 10,000 से ज्यादा रन हैं। हां, मैं चाहता हूं कि बाबर अपने करियर के अंत में हर फॉर्मेट में कोहली से 3-4 हजार रन ज्यादा ही बनाए।”
गौरतलब है कि बाबर ने 40 टेस्ट, 89 वनडे और 74 T20I मैचों में 24 शतकों और 66 अर्धशतकों की मदद से 9979 रन बनाए हैं। इस साल की शुरुआत में उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में कराची किंग्स के कप्तान के रूप में इमाद वसीम की जगह ली थी।
दूसरी ओर विराट कोहली अपने करियर में खराब दौर से गुजर रहे हैं। नवंबर 2019 के बाद से इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने भारतीय टीम के लिए एक भी शतक नहीं बनाया है। कोहली वर्तमान में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं जिसमें भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है। कोहली पहले मैच में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे जबकि दूसरे मैच में उनके बल्ले से सिर्फ 16 रन आए।