×

'मुझे खुशी है कि जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ खुद को साबित करने का मौका मिला'

बांग्‍लादेश ने जिम्‍बाब्‍वे को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हराया।

Imrul-Kayes @ Getty Images (file image)

सलामी बल्‍लेबाज इमरुल कायस जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन से बेहद खुश हैं। कायस को तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार बल्‍लेबाजी के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

बांग्‍लादेश ने शुक्रवार को खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे में जिम्‍बाब्‍वे को 7 विकेट से हरा दिया। इस तरह मेजबान बांग्‍लादेश ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।

जिम्‍बाब्‍वे ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 286 रन बनाए। जवाब में बांग्‍लादेश की टीम 47 गेंद बाकी रहते 3 विकेट पर 288 रन बनाकर मैच अपने कब्‍जे में कर लिया। बांग्‍लादेश की ओर से कायस ने 112 गेंदों पर 155 जबकि सौम्‍य सरकार ने 92 गेंदों पर 117 रन की पारी खेली।

जीत के बाद कायस ने कहा, ‘ मेरे लिए ये सीरीज शानदार रही। मैंने अपना सर्वश्रेष्‍ठ देने की कोशिश की। मैं खुश हूं कि मुझे खुद को साबित करने के लिए इस सीरीज में मौका मिला। सौम्‍य एक बेहतरीन बल्‍लेबाज हैं। उन्‍होंने मेरे उपर से दबाव कम किया। वो घरेलू क्रिकेट में भी शानदार बल्‍लेबाजी करते हैं। वो स्पिनर्स के खिलाफ भी अच्‍छी बल्‍लेबाजी करते हैं। उनकी शानदार बल्‍लेबाजी देख मुझे बहुत खुशी हुई। मैं टेस्‍ट सीरीज में भी अच्‍छी पारी खेलने की कोशिश करूंगा।’

जिम्‍बाब्‍वे की ओर से सीन विलियम्‍स ने 143 गेंदों पर नाबाद 129 रन की पारी खेली। ब्रेंडन टेलर ने 72 गेंदों पर 75 रन बनाए जबकि सिकंदर रजा ने 51 गेंदों पर 40 रन बनाए।

trending this week