×

IND A vs SA A, 3rd unofficial Test: Zubayr Hamza ने जड़ा नाबाद शतक, लगातार तीसरा टेस्ट भी ड्रॉ

IND A vs SA A 3rd unofficial Test, भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच तीन अनाधिकारिक टेस्ट मैचों की सीरीज ड्रॉ रही है. शृंखला के अंतिम मुकाबले में जुबैर हमजा ने नाबाद 125 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 15 चौके भी जड़े.

South Africa A vs India A, 3rd unofficial Test: भारत और साउथ अफ्रीका की ‘ए’ टीमों के बीच ब्लोमफोंटेन (Mangaung Oval, Bloemfontein) में खेला गया तीसरा अनाधिकारिक टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबलों की इस सीरीज के शुरुआती दो मैच भी बेनतीजा रहे थे. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 268 रन पर सिमट गई. सरेल इर्वी (Sarel Erwee) ने सर्वाधिक 75 रन बनाए, जबकि टोनी डी जॉर्जी (Tony de Zorzi) ने 58 और खाया जोंडो ने 56 रन जुटाए. विपक्षी टीम की ओर से दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने 4, जबकि नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने 3 विकेट झटके. इनके अलावा सौरभ कुमार (Saurabh Kumar) को 2 सफलता हाथ लगी.

इसके जवाब में भारत ने पहली इनिंग में 276 रन बनाकर 8 रन की मामूली बढ़त हासिल की. टीम ने 92 के स्कोर तक 4 विकेट गंवा दिए थे. यहां से हनुमा विहारी ने ईशान किशन के साथ पांचवें विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की. कप्तान हनुमा विहारी ने 63, जबकि ईशान ने 91 रन बनाए. साउथ अफ्रीका ए की ओर से सिंपाला ने 5 विकेट चटकाए, जबकि मार्को जेंसन ने 3 शिकार किए.

साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी 311/3 के स्कोर पर घोषित की. जुबैर हमजा ने नाबाद 125, जबकि सरेल इर्वी ने 97 रन बनाए. साउथ अफ्रीका ने 43 के स्कोर पर पीटर मलान (27) का विकेट गंवा दिया था, जिसके बाद सरेल इर्वी ने जुबैर हमजा के साथ दूसरे विकेट के लिए 178 रन की साझेदारी की. भारत की तरफ से कृष्णप्पा गौतम को 2 विकेट हाथ लगे.

मुकाबले के अंतिम 17 ओवरों में बल्लेबाजी करने उतरी भारत की ए टीम 3 विकेट खोकर 90 रन बना सकी. पृथ्वी शॉ ने 38, अभिमन्यु ईश्वरन ने 19, जबकि देवदत्त पड्डिकल ने 15 रन की पारी खेली. लुथो सिंपाला, मिगेल प्रीटोरियस और मुथुसैमी को 1-1 विकेट हाथ लगा.

trending this week