×

विजय ने जड़ा करियर का 12वां शतक पर आज तक नहीं कर पाए ये काम

विजय ने 153 गेंदों पर 105 रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने 15 चौके और एक छक्‍का भी लगाया।

Murali Vijay (File Photo) © AFP

अफगानिस्‍तान के डेब्‍यू मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का निर्णय लिया। दोनों ही सलामी बल्‍लेबाजों का प्रदर्शन इस मैच में लाजवाब रहा। पहले शिखर धवन ने 96 गेंद पर 107 रन की पारी खेली। मुरली विजय भी उनसे ज्‍यादा पीछे नहीं रहे। उन्‍होंने भी मैच के तीसरे सेशन में अपना शतक पूरा किया। विजय ने 153 गेंदों पर 105 रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने 15 चौके और एक छक्‍का भी लगाया। तेज गेंदबाज वफादार ने उन्‍हें 53वें ओवर में एलबीडब्‍यू आउट कर चलता किया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/prime-minister-narendra-modi-says-its-a-matter-of-great-pride-to-host-afghan-team-719996″][/link-to-post]

आज तक नहीं लगाया दूसरी पारी में शतक

मुरली विजय ने आज अपने टेस्‍ट करियर का 57 वां मैच खेला जिसमें वो अपना 12वां शतक बनाने में कामयाब रहे। विजय इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी अपने करियर में एक काम नहीं कर पाए हैं। उन्‍होंने अपने करियर से सभी शतक केवल पहली पारी में ही बनाए हैं। दूसरी पारी में आज तक वो शतक नहीं बना पाए हैं। साल 2014 में ऑस्‍ट्रेलिया के एडिलेट में खेले गए मुकाबले में वो मेजबान टीम के खिलाफ 99 रन तक पहुंचने में कामयाब जरूर रहे, लेकिन वो इसे शतक में नहीं बदल पाए।

इनिंग   रन औसत शतक
56 (पहली) 2,863 52.05  12
42 (दूसरी) 1,044 25.46  0

दूसरी पारी में आधी रह जाती है औसत

मुरली विजय के टेस्‍ट रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो पता चलता है कि उनका दूसरी इनिंग में औसत पहली पारी के मुकाबले आधा है। वो 56 बार पहली पारी में खेलने के लिए आए जिसमें 52 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं, लेकिन दूसरी पारी में वो केवल 25 की औसत से ही रन बना पाए हैं। पहली इनिंग में मुरली विजय 2,863 रन बना चुके हैं। विजय 42 बार दूसरी पारी में खेलने आए, जिसमें वो 1,044 रन ही बना सके।

trending this week