Advertisement

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया 188 रन पर ढेर, भारत ने तोड़ा 22 साल पुराना अपना ही रिकॉर्ड

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया 188 रन पर ढेर, भारत ने तोड़ा 22 साल पुराना अपना ही रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम सिर्फ 35.4 ओवरों में ही पवेलियन लौट गई. इस तरह भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे में सबसे कम गेंदों पर ऑलआउट करने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Updated: March 17, 2023 7:26 PM IST | Edited By: Vanson Soral
मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के तीन-तीन विकेट की बदौलत भारत ने तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में आस्ट्रेलिया को 35.4 ओवर में 188 रन पर ढेर कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी 6 विकेट महज 7.5 ओवर में 19 रन के भीतर गंवा दिये. इस तरह ऑस्ट्रेलिया के नाम एक नहीं बल्कि कई शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गए. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया का ये भारत में तीसरा सबसे कम वनडे स्कोर है.

ODI में ऑस्ट्रेलिया का भारत में सबसे कम स्कोर

  • 141- अहमदाबाद (1986)
  • 181- इंदौर (2001)
  • 188- वानखेड़े (2023)
  • 193- वानखेड़े (2007)
  • AUS का भारत में सबसे कम पहली पारी का स्कोर

  • 188- वानखेड़े (2023)
  • 193- वानखेड़े (2007)
  • ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम सिर्फ 35.4 ओवरों में ही पवेलियन लौट गई. इस तरह भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे में सबसे कम गेंदों पर ऑलआउट करने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. भारत ने साल 2001 में इंदौर वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 35.5 ओवर में 181 रन के स्कोर पर ऑलआउट किया था. ऑस्ट्रेलिया को सबसे कम गेंदों पर ऑलआउट करने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है. न्यूजीलैंड ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया को 24.2 ओवर में 148 रनों पर ढेर कर दिया था.

    AUS को ODI में सबसे कम गेंदों पर ऑलआउट करने वाली टीम

  • 24.2 ओवर- न्यूजीलैंड (2016)
  • 25.2 ओवर- इंग्लैंड (1977)
  • भारत के खिलाफ AUS ODI में सबसे कम गेंदों पर ऑलआउट 

  • 35.4 ओवर- वानखेड़े (2023)
  • 35.5 ओवर- इंदौर (2001)
  • गौरतलब है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे क्रिकेट में 11 बार 200 से कम स्कोर पर ऑलआउट किया है. भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया न्यूनतम वनडे स्कोर 101 रन है जो पर्थ में 8 दिसंबर 1991 को बना था. भारत 4 बार ऑस्ट्रेलिया को 40 ओवर के भीतर ऑलआउट करने का कारनामा कर चुका है.

    भारत के खिलाफ AUS 40 ओवर के भीतर ऑलआउट 

  • 35.4 ओवर- वानखेड़े (2023)
  • 35.5 ओवर- इंदौर (2001)
  • 37.5 ओवर- पर्थ (1991)
  • 38.2 ओवर- चेम्सफोर्ड (1983)
  • Advertisement

    LIVE SCOREBOARD

    Advertisement