Advertisement

युवा ओपनर पृथ्वी शॉ पर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहेगी नजर

युवा ओपनर पृथ्वी शॉ पर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहेगी नजर

न्यूजीलैंड में इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए पृथ्वी ने अच्छी बल्लेबाजी कर फॉर्म में होने के सबूत दिए है।

Updated: November 26, 2018 2:16 PM IST | Edited By: Viplove Kumar

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट करियर का शानदार आगाज करने वाले युवा ओपनर पृथ्वी शॉ पर ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान नजर रहेगी। न्यूजीलैंड में इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए पृथ्वी ने अच्छी बल्लेबाजी कर फॉर्म में होने के सबूत दिए है।

राजकोट टेस्ट में भारत की तरफ से डेब्यू करने वाले पृथ्वी शॉ ने धमाकेदार शतक बनाकर करियर का आगाज किया। लगातार दो टेस्ट शतक लगाने का कारनामा करने से चूके पृथ्वी ने न्यूजीलैंड में अर्धशतकीय पारी खेली।

पहले अन ऑफिशियल टेस्ट की दोनों पारी में पृथ्वी ने अर्धशतकीय पारी खेली। पहली पारी में 88 गेंद पर 6 चौके और एक छक्के की मदद से 62 रन बनाए तो दूसरी पारी में 53 गेंद का सामना कर 8 चौके और एक छक्के जमाते हुए 50 रन की पारी खेली।

वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार डेब्यू

राजकोट में पृथ्वी ने 134 रन की पारी खेली थी जबकि हैदराबाद में पहली पारी में 70 और दूसरी में नाबाद 33 रन बनाए। सीरीज के पहले ही मुकाबले में उनको 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।

मुरली विजय और केएल राहुल पर दबाव

पृथ्वी के शानदार फॉर्म में होने की वजह से बतौर ओपनर मुरली विजय और केएल राहुल की जगह खतरे में है। दोनों ही खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाए हैं लिहाजा किसी एक की जगह तो जानी पक्की है। न्यूजीलैंड ए के खिलाफ मुरली विजय ने दूसरी पारी में अर्धशतक बनाया जबकि केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों टी20 मैच में फ्लॉप रहे थे। मुरली विजय को इंग्लैंड

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement