इंदौर टेस्ट में कहर बरपाने वाले नाथन लायन ने अहमदाबाद पिच को लेकर कही बड़ी बात
भारत ने बल्लेबाजी के लिये अच्छी पिच पर आस्ट्रेलिया के 480 रन के पहली पारी के स्कोर के जवाब में चौथे और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप तक तीन विकेट गंवाकर 289 रन बना लिये थे.
आस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन लियोन ने दिन में भले ही 30 ओवर डालने के बावजूद एक विकेट ही हासिल किया हो लेकिन उन्हें लगता है कि शनिवार को भारत की पहली पारी के दौरान उनका प्रयास इंदौर में स्पिनरों के मुफीद पिच पर 11 विकेट के शानदार प्रदर्शन से कहीं बेहतर था. भारत ने बल्लेबाजी के लिये अच्छी पिच पर आस्ट्रेलिया के 480 रन के पहली पारी के स्कोर के जवाब में चौथे और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप तक तीन विकेट गंवाकर 289 रन बना लिये थे।
लियोन ने कहा कि यह संयम रखने वाला मैच है. मुझे लगता है कि मैंने आज इंदौर से बेहतर गेंदबाजी की। यहां की पिच पर अपने बेसिक्स के अनुसार लंबे समय तक अच्छी गेंदबाजी करनी थी. उन्हें लगता है कि इस तरह के टेस्ट मैच का नतीजा अंतिम आधे घंटे में तय होता है और अभी यह बराबरी पर चल रहा है.
अनुभवी ऑफ स्पिनर ने कहा, ‘‘हम अभी मैच में कहां हैं? मुझे लगता है कि हम अभी बराबरी पर हैं, हम जानते हैं कि दुनिया के इस हिस्से में मैच काफी तेजी से बदल सकता है इसलिये यह लंबे समय तक संयम बरतने की बात है। ’’
उप महाद्वीपीय हालात में काली मिट्टी लाल मिट्टी की तुलना में ज्यादा समय तक जुड़ी दिखती है. उन्होंने कहा, ‘‘यहां मैंने सीखा है कि लाल मिट्टी की तुलना में काली मिट्टी थोड़ा ज्यादा बेहतर जुड़ी रहती है। स्पिनरों को हिट करने के लिए ज्यादा पैरों के निशान नहीं हैं. लियोन को भरोसा है कि मैच का नतीजा निकलेगा जिसमें अभी दो दिन का खेल बचा है।
इनपुट- पीटीआई भाषा
COMMENTS