Advertisement

Ind vs Aus: BCCI ने पोस्ट किया ऋद्धिमान साहा का फिटनेस अपडेट; देखें वीडियो

भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे, तीन टी20 और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

Ind vs Aus: BCCI ने पोस्ट किया ऋद्धिमान साहा का फिटनेस अपडेट; देखें वीडियो
Updated: November 19, 2020 9:51 AM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के दौरान चोट के चलते लगातार संघर्ष करते रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) जब 13वां सीजन खत्म होने के बाद भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना हुए तो फैंस तो थोड़ी हैरानी हुई। हालांकि साहा की फिटनेस अब पहले से बेहतर हैं और उन्होंने नेट पर अभ्यास भी शुरू कर दिया है।

बीसीसीआई ने बुधवार को ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें साहा टीम सपोर्ट स्टाफ के साथ क्रिकेट शॉट खेलते हुए दिखाई दे रहे है। बीसीसीआई ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में कहा, "देखिए, आज नेट्स पर कौन बल्लेबाजी कर रहा है। रिद्धिमान। टीम इंडिया।"

साहा तीन नंबवर को आईपीएल-13 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से चोटिल हो गए थे।

बीसीसीआई ने पिछले हफ्ते दिए बयान में कहा था कि साहा की फिटनेस पर बाद में फैसला लिया जाएगा। साहा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। हालांकि साहा के साथ बैकअप विकेटकीपर के तौर पर रिषभ पंत को भी स्क्वाड में जगह मिली है।

भारतीय टीम फिलहाल दो सप्ताह के क्वारंटीन में है। सभी खिलाड़ियों का कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आने के बाद भारतीय टीम ने 14 नवंबर से ट्रेनिंग शुरू कर दी थी

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement