Advertisement
IND vs AUS: मैट रेनशॉ को दूसरे दिन घुटने में लगी चोट, दूसरे टेस्ट में खेलना मुश्किल
ऑस्ट्रेलिया की अंतिम एकादश में ट्रेविस हेड पर रेनशॉ को तरजीह दिये जाने से सवाल उठ रहे थे। वह पहली पारी में पहली गेंद पर ही आउट हो गए थे।
नागपुर। ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज मैट रेनशॉ को पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन घुटने में चोट लग रही जिसके बाद उनका इस मैच में आगे खेल पाना मुश्किल लग रहा है। 26 वर्ष के रेनशॉ को स्कैन के लिये भेजा गया है। उनकी जगह एश्टन एगर को मैदान में उतारा गया है। ऑस्ट्रेलिया की अंतिम एकादश में ट्रेविस हेड पर रेनशॉ को तरजीह दिये जाने से सवाल उठ रहे थे। वह पहली पारी में पहली गेंद पर ही आउट हो गए थे।
उनके नहीं खेलने पर ऑस्ट्रेलिया की दिक्कतें और बढ़ जायेंगी क्योंकि मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड चोट के कारण टीम से बाहर हैं। हेजलवुड का 17 फरवरी से दिल्ली में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में भी खेलना तय नहीं है।
रोहित ने जड़ा शतक
नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की बात की जाए तो कप्तान रोहित शर्मा के शानदार 9वें टेस्ट शतक की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन चाय तक पांच विकेट पर 226 रन बना लिये हैं। धीमी पिच पर जहां दूसरे भारतीय बल्लेबाजों के लिये रन बनाना मुश्किल हो रहा था, वहीं रोहित ने बेहद संयम के साथ खेलते हुए अब तक 118 रन बना लिये हैं ।
उनका यह शतक उतना ही शानदार था जितना चेन्नई में 2021 में खेली गई 161 रन की पारी थी । उन्होंने आस्ट्रेलियाई स्पिनरों नाथन लियोन और टॉड मरफी को बखूबी खेला । लियोन ने एक विकेट लिया जबकि अपना पहला टेस्ट खेल रहे मरफी को चार विकेट मिले। रोहित ने 171 गेंद में अपना शतक पूरा किया।
COMMENTS