Advertisement

IND v AUS: जडेजा ने हासिल किया बड़ा मुकाम, इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़ा अनोखा तिहरा शतक

IND v AUS: जडेजा ने हासिल किया बड़ा मुकाम, इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़ा अनोखा तिहरा शतक

रवींद्र जडेजा ने मैदान में उतरने के साथ ही भारत की ओर से 300 इंटरनेशनल मैच खेलने की उपलब्धि अपने नाम कर ली है.

Updated: March 17, 2023 3:51 PM IST | Edited By: Vanson Soral
भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम कुलदीप यादव के तौर पर एक प्रमुख स्पिनर के साथ खेल रही है। दूसरे स्पिनर रवींद्र जडेजा खेल रहे हैं. जडेजा ने इस मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के साथ ही इतिहास रच दिया है. जडेजा ने मैदान में उतरने के साथ ही भारत की ओर से 300 इंटरनेशनल मैच खेलने की उपलब्धि अपने नाम कर ली है.

जडेजा अब तक भारत की ओर से 64 टेस्ट, 172 वनडे और 64 T20I मैचों में शिरकत कर चुके हैं. इस तरह स्टार ऑलराउंडर भारत की ओर से 300 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले भारत के 15वें खिलाड़ी बन गए हैं.

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले भारतीय

  • 664 - सचिन तेंदुलकर
  • 535 - एमएस धोनी
  • 504 - राहुल द्रविड़
  • 495 - विराट कोहली
  • 438 - रोहित शर्मा
  • 433 - मोहम्मद अजहरुद्दीन
  • 421 - सौरव गांगुली
  • 401 - अनिल कुंबले
  • 399 - युवराज सिंह
  • 365 - हरभजन सिंह
  • 363 - वीरेंदर सहवाग
  • 356 - कपिल देव
  • 322 - सुरेश रैना
  • 303 - जहीर खान
  • 300 - रविंद्र जडेजा
  • जडेजा ने अपने 300वें इंटरनेशनल मैच में मिचेल मार्श के रुप में बड़ी सफलता भी हासिल की. उन्होंने मार्श को 81 रन के निजी स्कोर पर सिराज के हाथों कैच आउट कराया.

    दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

    ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जॉश इंग्लिस , कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, शॉन ऐबट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा

    भारत: शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
    Advertisement

    LIVE SCOREBOARD

    Advertisement