×

WTC Final 2023: भारत का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय टीम चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरी है. रविचंद्रन अश्विन प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं हैं. 

Ind vs Aus

Ind vs Aus (Photo credit-BCCI)

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यह मुकाबला इंग्लैंड के ओवल में खेला जा रहा है. रोहित ने मौसम और परिस्थिति को देखते हुए अपनी प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक स्पिनर को शामिल किया है. आसमान में बादल छाए हुए हैं और पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार दिखाई दे रही है. ऐसे में रोहित ने कहा कि वह टीम में चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर को चुना गया है. वह एक स्पिनर रविंद्र जडेजा हैं. रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है.

रोहित ने टॉस के बाद कहा कि एक ही स्पिनर को मौका मिला है और वह जडेजा हैं. रोहित ने कहा, ‘अश्विन को बाहर रखने का फैसला मुश्किल था. वह हमारे लिए मैच-विनर रहे हैं. इस मौके पर उन्हें बाहर करना अच्छा नहीं है लेकिन आपको परिस्थितियों को देखते हुए टीम के लिए अच्छा और सही फैसला करना पड़ता है.’ इसके साथ ही रोहित ने अजिंक्य रहाणे के टीम में आने पर भी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि रहाणे टीम में काफी अनुभव लेकर आते हैं. उन्होंने 80 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं.

पैट कमिंस ने कहा, ‘हमें एक अच्छी गेंदबाजी करनी होगी. उम्मीद है कि चौथे और पांचवें दिन काफी स्पिन हो सकती है. ऐसा लगता है कि उस दौरान गेंदबाजों के लिए फायदेमंद होगा. हेजलवुड के न खेलने का दुख है. वह बहुत अच्छे गेंदबाज हैं. हम यहां 10 दिन से हैं. मौसम काफी अच्छा है और हमने एक भी प्रैक्टिस सेशन मिस नहीं किया. बहुत अच्छा लग रहा है.’

दोनों टीमों की प्लेइंग-11:

भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (WK), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

trending this week