LIVE NOW
IND VS BAN 1st Test Day 4: भारत जीत से चार विकेट दूर, बांग्लादेश को चाहिए 241 रन
भारतीय टीम ने खेल के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 258 रन पर इनिंग घोषित कर दी. भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 513 रन का लक्ष्य रखा है.
15:58 PM
IND VS BAN 1st Test Day 4: भारत जीत से चार विकेट दूर, बांग्लादेश को चाहिए 241 रन
बांग्लादेश की पारी का 100वां ओवर खत्म हुआ. बांग्लादेश ने छह विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए हैं. शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज के बीच 34 रन की साझेदारी हो चुकी है.बांग्लादेश को जीत के लिए 241 रन की और जरुरत है. आज के खेल का दो ओवर बाकी है.

15:49 PM
IND VS BAN 1st Test Day 4: भारत जीत से चार विकेट दूर, बांग्लादेश को चाहिए 241 रन
बांग्लादेश की पारी का 98वां ओवर पूरा हुआ. बांग्लादेश ने छह विकेट पर 264 रन बनाए हैं. आज के खेल का चार ओवर बचा है. शाकिब अल हसन 32 और मेहदी हसन मिराज 09 रन बनाकर नाबाद हैं.

15:36 PM
IND VS BAN 1st Test Day 4: भारत जीत से चार विकेट दूर, बांग्लादेश को चाहिए 241 रन
बांग्लादेश के 250 रन पूरे. 93 ओवर में बांग्लादेश ने छह विकेट पर 253 रन बनाए हैं. शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज की जोड़ी क्रीज पर मौजूद हैं.

15:17 PM
IND VS BAN 1st Test Day 4: भारत जीत से चार विकेट दूर, बांग्लादेश को चाहिए 241 रन
अक्षर ने अपने एक ही ओवर में दिला दी है भारत को 2 बड़ी सफलता। नुरुल हसन को कराया स्टंपिंग। हसन 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। भारत अब जीत से सिर्फ 4 विकेट दूर है।

15:16 PM
IND VS BAN 1st Test Day 4: भारत जीत से चार विकेट दूर, बांग्लादेश को चाहिए 241 रन
बांग्लादेश ने छठा विकेट गंवाया. नुरुल हसन तीन रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने. अक्षर पटेल की गेंद पर विकेटकीपर पंत ने किया स्टंप

15:13 PM
IND VS BAN 1st Test Day 4: भारत जीत से चार विकेट दूर, बांग्लादेश को चाहिए 241 रन
अक्षर ने आखिरकार भारत को मुश्फिकुर रहीम के रुप में दिलाई 5वीं सफलता। रहीम 23 रन बनाकर आउट हुए।

14:42 PM
IND VS BAN 1st Test Day 4: भारत जीत से चार विकेट दूर, बांग्लादेश को चाहिए 241 रन
शाकिब अल हसन ने आते ही चौके-छक्के बरसाना शुरु कर दिए हैं। अक्षर के 17वें ओवर में चौके बाद जड़ दिया छक्का।

14:33 PM
IND VS BAN 1st Test Day 4: भारत जीत से चार विकेट दूर, बांग्लादेश को चाहिए 241 रन
जाकिर हसन शतक बनाकर आउट. बांग्लादेश ने चौथा विकेट गंवाया. 208 रन के स्कोर पर बांग्लादेश ने चौथा विकेट गंवा दिया है. रविचंद्रन अश्विन को मिली पहली सफलता.

14:28 PM
IND VS BAN 1st Test Day 4: भारत जीत से चार विकेट दूर, बांग्लादेश को चाहिए 241 रन
जाकिर हसन ने डेब्यू मैच में जड़ा शतक, जाकिर ने 220 गेंद में अपना शतक पूरा किया. डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले बांग्लादेश के चौथे बल्लेबाज बने.

14:24 PM
IND VS BAN 1st Test Day 4: भारत जीत से चार विकेट दूर, बांग्लादेश को चाहिए 241 रन
बांग्लादेश का स्कोर दूसरी पारी में 200 के पार पहुंच गया है। जाकिर अब अपने शतक से सिर्फ 4 रन दूर हैं।

14:22 PM
IND VS BAN 1st Test Day 4: भारत जीत से चार विकेट दूर, बांग्लादेश को चाहिए 241 रन
बांग्लादेश ने 200 रन का आंकड़ा छूआ. जाकिर हसन अपने डेब्यू मैच में शतक से सिर्फ सात रन दूर हैं.

14:18 PM
IND VS BAN 1st Test Day 4: भारत जीत से चार विकेट दूर, बांग्लादेश को चाहिए 241 रन
बांग्लादेश की पारी का 75 ओवर का खेल पूरा हुआ. 75 ओवर में बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 190 रन बनाए हैं. जाकिर हसन 87 रन और मुशफिकुर रहीम 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

14:09 PM
IND VS BAN 1st Test Day 4: भारत जीत से चार विकेट दूर, बांग्लादेश को चाहिए 241 रन
TEA Break खत्म होने के बाद बांग्लादेशी बल्लेबाज मैदान पर फिर से उतर चुके हैं। भारतीय गेंदबाज इस तीसरे सेशन में ज्यादा से ज्यादा विकेट निकालने की फिराक में होंगे। जाकिर शतक के करीब पहुंच गए हैं।

13:50 PM
IND VS BAN 1st Test Day 4: भारत जीत से चार विकेट दूर, बांग्लादेश को चाहिए 241 रन
IND VS BAN 1st Test Day 4: भारत जीत से चार विकेट दूर, बांग्लादेश को चाहिए 241 रनOctober 8, 2022

13:46 PM
IND VS BAN 1st Test Day 4: भारत जीत से चार विकेट दूर, बांग्लादेश को चाहिए 241 रन
71 ओवर की समाप्ति के साथ ही टी ब्रैक का ऐलान हो गया है। बांग्लादेश का स्कोर- 176/3, जाकिर हसन 82 और मुश्फिकुर रहीम 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। मेजबान जीत से 337 रन दूर है।

13:39 PM
IND VS BAN 1st Test Day 4: भारत जीत से चार विकेट दूर, बांग्लादेश को चाहिए 241 रन
कुलदीप यादव ने आखिरकार तीसरा विकेट भारत को दिला दिया है। लिटन दास (19) बने कुलदीप का शिकार।

13:30 PM
IND VS BAN 1st Test Day 4: भारत जीत से चार विकेट दूर, बांग्लादेश को चाहिए 241 रन
लिटन दास और जाकिर हसन के बीच 67 ओवर तक तीसरे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी हो चुकी है। लिटन 16 और जाकिर 81 रन बनाकर खेल रहे हैं। बांग्लादेश लक्ष्य से अभी भी 343 रन दूर है। 67 ओवर बाद स्कोर- 170/2

13:09 PM
IND VS BAN 1st Test Day 4: भारत जीत से चार विकेट दूर, बांग्लादेश को चाहिए 241 रन
बांग्लादेश की टीम ने 150 रन का आंकड़ा पार किया. 63 ओवर में बांग्लादेश ने दो विकेट पर 154 रन बनाए हैं. जाकिर हसन 73 रन और लिटन दास 08 रन बनाकर नाबाद हैं.

12:36 AM
IND VS BAN 1st Test Day 4: भारत जीत से चार विकेट दूर, बांग्लादेश को चाहिए 241 रन
56 ओवर में भारत ने दो विकेट पर 141 रन बनाए हैं. बांग्लादेश को अभी जीत के लिए 372 रन बनाने हैं. लिटन दास और जाकिर हसन क्रीज पर जमे हैं.

12:11 AM
IND VS BAN 1st Test Day 4: भारत जीत से चार विकेट दूर, बांग्लादेश को चाहिए 241 रन
भारत को मिली दूसरी सफलता. अक्षर पटेल ने यासिर अली को पांच रन के स्कोर पर भेजा पवेलियन. 131 रन के स्कोर पर बांग्लादेश ने दूसरा विकेट गंवा दिया है.

11:58 AM
IND VS BAN 1st Test Day 4: भारत जीत से चार विकेट दूर, बांग्लादेश को चाहिए 241 रन
भारत को मिली पहली सफलता, नाजमुल हसन शांतो 67 रन बनाकर आउट. उमेश यादव की गेंद पर ऋषभ पंत ने लिया शानदार कैच.

11:48 AM
IND VS BAN 1st Test Day 4: भारत जीत से चार विकेट दूर, बांग्लादेश को चाहिए 241 रन

11:03 AM
IND VS BAN 1st Test Day 4: भारत जीत से चार विकेट दूर, बांग्लादेश को चाहिए 241 रन
लंच तक बांग्लादेश ने बिना किसी नुकसान के 119 रन बना लिए हैं. नाजमुल हसन शांतो 64 और जाकिर हसन 55 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं.

10:51 AM
IND VS BAN 1st Test Day 4: भारत जीत से चार विकेट दूर, बांग्लादेश को चाहिए 241 रन
जाकिर हसन ने डेब्यू मैच में जड़ा अर्धशतक. ऐसा करने वाले वह बांग्लादेश के 17वें बल्लेबाज बने. बांग्लादेश ने 40 ओवर में बिना किसी नुकसान के 113 रन बना लिए हैं. नाजमुल हसन शांतो 63 रन और जाकिर हसन 50 रन बनाकर नाबाद हैं.

10:35 AM
IND VS BAN 1st Test Day 4: भारत जीत से चार विकेट दूर, बांग्लादेश को चाहिए 241 रन
नाजमुल हसन शांतो और जाकिर हसन के बीच नाबाद शतकीय साझेदारी पूरी हुई. नाजमुल हसन शांतो 58 और जाकिर हसन 43 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं.

10:13 AM
IND VS BAN 1st Test Day 4: भारत जीत से चार विकेट दूर, बांग्लादेश को चाहिए 241 रन
नाजमुल हसन शांतो ने अर्धशतक पूरा किया. टेस्ट क्रिकेट का यह उनका तीसरा अर्धशतक है.

10:01 AM
IND VS BAN 1st Test Day 4: भारत जीत से चार विकेट दूर, बांग्लादेश को चाहिए 241 रन
28 ओवर का खेल खत्म, बांग्लादेश ने बिना किसी नुकसान के 81 रन बनाए हैं. नाजमुल हसन शांतो 46 रन और जाकिर हसन 35 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. ड्रिंक्स ब्रेक का समय

9:52 AM
IND VS BAN 1st Test Day 4: भारत जीत से चार विकेट दूर, बांग्लादेश को चाहिए 241 रन
25 ओवर का खेल पूरा हुआ. 25 ओवर का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने बिना किसी नुकसान के 78 रन बना लिए हैं. नाजमुल हसन शांतो 46 रन और जाकिर हसन 32 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं.

9:36 AM
IND VS BAN 1st Test Day 4: भारत जीत से चार विकेट दूर, बांग्लादेश को चाहिए 241 रन
20 ओवर का खेल खत्म हुआ, बांग्लादेश ने बिना किसी नुकसान के 67 रन बनाए हैं. नाजमुल हसन शांतो 41 रन और जाकिर हसन 26 रन बनाकर नाबाद हैं.

9:16 AM
IND VS BAN 1st Test Day 4: भारत जीत से चार विकेट दूर, बांग्लादेश को चाहिए 241 रन
नाजमुल हसन शांतो और जाकिर हसन के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी हुई. नाजमुल हसन शांतो 36 रन और जाकिर हसन 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 16 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर-53/1.

9:06 AM
IND VS BAN 1st Test Day 4: भारत जीत से चार विकेट दूर, बांग्लादेश को चाहिए 241 रन
चौथे दिन के खेल के पहला ओवर समाप्त हुआ. बांग्लादेश ने कुलदीप यादव के ओवर में सिर्फ एक रन बनाए. बांग्लादेश का स्कोर- 43/0.

9:03 AM
IND VS BAN 1st Test Day 4: भारत जीत से चार विकेट दूर, बांग्लादेश को चाहिए 241 रन
खेल के चौथे दिन भारत के लिए कुलदीप यादव गेंदबाजी की शुरूआत कर रहे हैं.

9:03 AM
IND VS BAN 1st Test Day 4: भारत जीत से चार विकेट दूर, बांग्लादेश को चाहिए 241 रन
भारत ने दूसरी पारी में बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 513 रन का लक्ष्य रखा है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट खोए 42 रन बनाए थे, बांग्लादेश को अभी जीत के लिए 471 रन की जरुरत है.

9:02 AM
IND VS BAN 1st Test Day 4: भारत जीत से चार विकेट दूर, बांग्लादेश को चाहिए 241 रन
नमस्ते, क्रिकेट कंट्री हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. भारत और बांग्लादेश की टीम पहले टेस्ट के चौथे दिन आमने-सामने है.

Also Read
- 2.17 करोड़ की गाड़ी और महंगी बाइक, विराट और धोनी ने राहुल के दिए क्या-क्या गिफ्ट
- KL-Athiya First Photo: केएल-अथिया शादी के बंधन में बंधे, पहली तस्वीर आई सामने
- केएल राहुल-अथिया शेट्टी आज लेंगे सात फेरे, दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरी
- KL Rahul News: एंडी फ्लावर की केएल राहुल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी
- केएल राहुल-आथिया शेट्टी संग लेंगे फेरे, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में दिया गया है रेस्ट
COMMENTS