IND vs BAN 1st Test Match Live Day 2: रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई में भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने डटकर खेलते हुए बांग्लादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक टीम को सात विकेट पर 348 रन तक पहुंचाया। छह विकेट पर 278 रन से आगे खेलते हुए भारत ने श्रेयस अय्यर (86) का विकेट आठवें ओवर में गंवा दिये जिन्हें इबादत हुसैन ने बोल्ड किया ।
अय्यर एक बार फिर शतक से वंचित रह गए और कल के स्कोर में चार रन ही जोड़ पाये । उन्होंने 192 गेंद की अपनी पारी में दस चौके लगाये । अय्यर ने पहला टेस्ट शतक पिछले साल नवंबर में अपने पदार्पण मैच में लगाया था और तभी से दूसरे शतक का इंतजार कर रहे हैं। अय्यर के जाने के बाद कुलदीप और अश्विन ने समझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए सातवें विकेट की अटूट साझेदारी में 132 गेंद में 55 रन जोड़ लिये हैं । पांच टेस्ट शतक बना चुके अश्विन 81 गेंद में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि कुलदीप ने 76 गेंद में 21 रन बना लिये हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:-
बांग्लादेश: जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, एबादत हुसैन।
भारत: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।