तेज गेंदबाज दीपक चाहर के छह विकेट के दम पर भारत ने विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में बांग्लादेश को 30 रनों से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए थे जिसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 19.2 ओवर में 144 रनों पर ढेर हो गई।
‘मैन ऑफ द मैच’ चुने गए चाहर ने इस मैच में सात रन देकर छह विकेट लिए। इसी के साथ वह टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा, वह एक मैच में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज भी बने।
चाहर ने मैच में 3.2 ओवर किए और आखिरी की तीन गेंदों पर तीन विकेट लेकर अपनी हैट्रिक भी पूरी की।
—————————————————————————————————————————————–
नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में भारत ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सामने 175 रन का लक्ष्य रखा है। इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने 62 जबकि केएल राहुल ने 52 रन बनाए।
—————————————————————————————————————————————-
तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में दोनों ही टीमें हर हाल में जीत हासिल करने के इरादे से उतरेंगी।
बांग्लादेश के पास तीसरा मैच जीतकर भारत को पहली बार टी20 सीरीज हराने का मौका है। वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 में रैंकिंंग सुधारने और आगामी विश्व कप से पहले युवा और अनुभवहीन गेंदबाजों को तैयार करने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर खेल रही हैं।
हालांकि रोहित ने सीरीज की शुरुआत में ही साफ कर दिया था कि मैच जीतने हमेशा ही टीम की प्राथमिकता रहेगी।
मैच- भारत बनाम बांग्लादेश, तीसरा T20I
कहां खेला जाएगा मैच- विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर
मैच का समय- भारतीय समयानुसार रात 7 बजे
लाइव प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 HD
लाइव स्ट्रीमिंग- हॉटस्टार एप
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, क्रुनाल पांड्या, दीपक चाहर, के खलील अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, संजू सैमसन, शिवम दुबे
बांग्लादेश : महमूदुल्लाह (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, आफिफ हुसैन, अमीनुल इस्लाम, मोहम्मद मिथुन, मोसादेक हुसैन, अबू हेदर रॉनी, मुस्तफिजुर रहमान, शफीउल इस्लाम, अराफत सनी, अल अमीन होसेन, तैजुल इस्लाम