IND vs BAN: मेहदी हसन से पार नहीं पा सकी टीम इंडिया, बांग्लादेश के हाथों 1 विकेट से मिली हार
बांग्लादेश ने शेरे बांग्ला स्टेडियम में रविवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। बांग्लादेश की जीत के हीरो रहे मेहदी हसन मिराज जिन्होंने नाबाद 38 रनों की पारी खेलते हुए भारत के जबड़े से जीत छीन ली।
इस मैच में मेहदी हसन ने मुस्तफिजुर के साथ मिलकर 10वें विकेट लिए रिकॉर्ड 51 रनों की साझेदारी की। बांग्लादेश की ओर से वनडे में 10वें विकेट के लिए ये अब तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है।
बांग्लादेश ने 40वें ओवर में अपना नौंवा विकेट 136 रन पर हसन महमूद (शून्य) के रूप में गंवा दिया था लेकिन भारतीय टीम अगले छह ओवर में अंतिम विकेट नहीं झटक सकी। इसमें मेहदी हसन (39 गेंद, चार चौके, दो छक्के) और मुस्तफिजुर रहमान (नाबाद 10 रन) के बीच अंतिम विकेट के लिये 51 रन की साझेदारी ने अहम भूमिका अदा की।
शाकिब (36 रन पर पांच विकेट) के पांच विकेट से बांग्लादेश ने लोकेश राहुल (73) के जुझारू अर्धशतक के बावजूद भारत को 41.2 ओवर में 186 रन पर ढेर कर दिया था। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 40वें ओवर तक 136 रन पर नौ विकेट झटक लिये थे, वर्ना भारतीय टीम मैच पहले ही गंवा देती।
इसके बाद भारत की जीत की उम्मीद जगी थी लेकिन इस मैच में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालने वाले राहुल और अनुभवी शिखर धवन ने कैच टपका दिये, तब बांग्लादेश को जीत के लिये 32 रन की जरूरत थी। वाशिंगटन सुंदर भी थर्ड मैन पर आसान कैच नहीं लपक सके जिससे मिराज और मुस्तफिजुर ने 46 ओवर में टीम को लक्ष्य तक पहुंचाकर जीत दिलायी।
Also Read
- सूर्यकुमार यादव ने बताया, वनडे क्रिकेट में क्या होता है उनका गेम प्लान
- IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड पहला वनडे लाइव स्कोर, हैदराबाद
- रोहित शर्मा के नाम खास उपलब्धि, महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा
- वर्ल्ड कप में जल्दी मैच शुरू करने के अश्विन के सुझाव को रोहित शर्मा का समर्थन, कहा...
- सुनील गावस्कर ने बताया आखिर क्यों विराट और रोहित को नहीं मिल रही टी20 टीम में जगह
COMMENTS