×

भारत से सीरीज हारने पर नाराज हुए कप्‍तान महमूदुल्‍लाह रियाद, कहा...

सीरीज में बढ़त बनाने के बावजूद बांग्‍लादेश को टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा।

Mahmudullah© Twitter

Mahmudullah© Twitter

भारत के खिलाफ (India vs Bangladesh) टी20 सीरीज में 0-1 से बढ़त लेने के बावजूद बांग्‍लादेश को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। मेहमान टीम के कप्‍तान मेहमूदुल्‍लाह रियाद (Mahmudullah Riyad) ने नागपुर टी20 (Nagpur T20I) के बाद हार पर टीम की आलोचना की।

पढ़ें:- चेन्नई में खेलने की वजह से ओस से निपटने में मदद मिली: दीपक चाहर

बांग्‍लादेशी कप्‍तान ने कहा, “गलतियों से सबक नहीं लेने के कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा है। अभी हमें टी20 क्रिकेट में लंबा रास्ता तय करने की जरूरत है। हमारे पास बड़े शॉट लगाने वाले बल्लेबाज नहीं हैं। हमें अपने कौशल पर निर्भर रहना होता है। लिहाजा हम खेल की अपनी समझ पर काम कर रहे हैं और मानसिक तौर पर अधिक सुसंगत हो गये हैं।’’

महमूदुल्‍लाह रियाद ने ‘‘एक बैटिंग यूनिट के तौर पर अगर हम सुधार कर सकते हैं तो हमारी जीत की संभावना अधिक रहेगी। हमने हाल के मैचों में बार-बार एक जैसी गलतियां की हैं। भारत जैसी बड़ी टीमें इस मामले में काफी बेहतर हैं और वे इस तरह के लक्ष्य को हासिल कर सकती हैं। नागपुर का विकेट लक्ष्य का पीछा करने के लिये अच्छा था। हमारे गेंदबाजों ने उन्हें 174 रन पर रोककर अच्छी भूमिका निभायी लेकिन हम अच्‍छा अंत नहीं कर पाए।’’

पढ़ें:- मैंने खिलाड़ियों को याद दिलाया कि हम देश के लिए खेल रहे हैं: रोहित

कप्‍तान ने टी20 सीरीज के तीन मैचों का विश्‍लेषण भी किया। ‘‘हमने अच्छी क्रिकेट खेली। लेकिन टी20 ऐसा प्रारूप है कि अगर आप लय गंवा बैठते हैं तो वापसी करना बहुत मुश्किल होता है। हम मैच में अच्छी स्थिति में थे लेकिन हमने छह या सात गेंदों के अंदर 3-4 विकेट गंवा दिये। यह मैच का महत्वपूर्ण मोड़ था।’’

महमूदुल्‍लाह रियाद ने कहा, ‘‘नगापुर में हार के लिए मैं मुशफिकुर रहीम को दोष नहीं दे सकता हूं क्‍योंकि उसने दिल्ली टी20 में मैच विनिंग पारी खेली थी। आप यह नहीं कह सकते कि वह नाकाम रहे। हां, अगर आप आज के मैच की बात करें तो हम असफल रहे। इस पर मैं सहमत हूं।’’

 

trending this week