India vs County Select XI Practice Match: लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम के प्लेइंग XI में जगह बनाने का इंतजार कर रहे तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अपना दावा मजबूती से ठोका है. काउंटी XI के खिलाफ खेले जा रहे प्रैक्टिस मैच में इस तेज गेंदबाज ने कुल 3 विकेट अपने नाम किए. उमेश को पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से अभी तक प्लेइंग XI में खेलने का इंतजार है.
उमेश ने इस दौरान सिर्फ 15 ओवर ही गेंदबाजी कर कुल 22 रन ही खर्च किए, जिनमें से 7 ओवर मेडिन थे. इसके अलावा इंग्लैंड की टीम में 5 साल बाद लौटे हसीब हमीद (Haseeb Hameed) ने अपनी वापसी का शानदार जश्न मनाते हुए शतक ठोक दिया है. काउंटी सिलेक्ट XI (County Select XI) ने इस तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 9 विकेट गंवाकर 220 रन बनाए हैं, जबकि इससे पहले दूसरे दिन की शुरुआत होने पर भारत की पहली पारी 311 के स्कोर पर सिमट गई थी.
फिलहाल भारतीय टीम के पास 91 रन की बढ़त है. इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज हमीद को बुधवार को ही भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड की 17 सदस्यीय टीम में चुना गया था. इस 24 वर्षीय बल्लेबाज ने इसका जश्न 112 रन की पारी खेलकर मनाया. हमीद की 2016 के बाद इंग्लैंड की टीम में वापसी हुई है.
हमीद ने अपने अभी तक के टेस्ट करियर में कुल 3 टेस्ट मैच खेले हैं और ये सभी उन्होंने भारत के खिलाफ साल 2016 में खेले थे. तब उन्हें भारत दौरे पर चुना गया था. इस मैच में भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो उमेश ने जसप्रीत बुमराह (1/29) और मोहम्मद सिराज (2/32) के साथ मिलकर काउंटी एकादश का शीर्ष क्रम झकझोर दिया था.
काउंटी एकादश का स्कोर एक समय चार विकेट पर 56 रन था. उमेश ने सलामी बल्लेबाज जैक लिबी (12) को बोल्ड किया, जिसके बाद बुमराह ने नए बल्लेबाज रॉबर्ट ऐट्स (1) को आते ही पवेलियन की राह दिखाई. सिराज ने अपने साथी वॉशिंगटन सुंदर (1) को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर उन्हें भारतीय टीम में ऑलराउंडर के स्थान के लिए अपना दावा मजबूत नहीं करने दिया.