इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच में पहले दिन विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए भारतीय पारी को संभाला। एक समय भारत ने 98 रन के स्कोर अपने 5 विकेट खो दिए थे लेकिन पंत ने जडेजा के साथ मिलकर न केवल भारत के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया बल्कि 43वें ओवर में 51 गेंदों पर चौके से अपना अर्धशतक भी पूरा किया। इस पारी के दौरान पंत इतिहास रचते हुए अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड कर लिया।
दरअसल, ऋषभ पंत ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 1 छक्का जड़ा। इसके साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्के पूरे कर लिये। इस तरह पंत 24 साल की उम्र में सबसे ज्यादा 100 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम था जिन्होंने 24 साल की उम्र में 99 छक्के जड़े थे। इस मामलें में तीसरे नंबर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 24 साल की उम्र तक 98 छक्के इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़े थे।
बता दें, ऋषभ पंत के नाम टेस्ट में 45, वनडे में 24 और T20I में 31 छक्के दर्ज हैं।
24 साल की उम्र में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के
- 100*- ऋषभ पंत
- 99- सुरेश रैना
- 98- सचिन तेंदुलकर
ऋषभ पंत ने 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ये अर्धशतक जड़ा। पंत 7 बार 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हैं जिसमें से 5 बार उन्होंने 50+ स्कोर बनाया है। वहीं, पिछली 5 टेस्ट पारियों में उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशत आ चुके हैं।