Advertisement

इंग्‍लैंड के 20 साल के इस ऑलराउंडर ने हासिल की ये खास उपलब्धि

इंग्‍लैंड के 20 साल के इस ऑलराउंडर ने हासिल की ये खास उपलब्धि

कर्रन अपने करियर का दूसरा टेस्‍ट मैच खेल रहे हैं।

Updated: August 2, 2018 9:02 PM IST | Edited By: Kamlesh Rai
बर्मिंघम टेस्‍ट की पहली पारी में भारतीय बल्‍लेबाजी क्रम को तहस-नहस करने में इंग्‍लैंड के नवोदित ऑलराउंडर सैम कर्रन का अहम रोल रहा। कर्रन ने मुरली विजय, शिखर धवन और केएल राहुल जैसे धाकड़ बल्‍लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/ind-vs-eng-1st-test-dinesh-karthik-trolled-after-being-dismiss-for-a-duck-731643"][/link-to-post]

इस दौरान कर्रन ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। कर्रन इंग्‍लैंड के टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में किसी टेस्‍ट की एक पारी में 4 या इससे अधिक विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। उन्‍होंने ये कमाल 20 साल 60 दिन की उम्र में किया है।

इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्‍लैंड के बिल वोस के नाम था जिन्‍होंने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 3 फरवरी, 1930 को पोर्ट ऑफ स्‍पेन में पहली पारी में 79 रन देकर चार विकेट लिए थे। कर्रन पहली पारी में 12 ओवर की गेंदबाजी कर चुके हैं और वो 53 रन देकर चार विकेट ले चुके हैं।

कर्रन अपने करियर का दूसरा टेस्‍ट मैच खेल रहे हैं। उन्‍होंने पाकिस्‍तान के खिलाफ इसी वर्ष अपने टेस्‍ट करियर का आगाज किया था। कर्रन ने पहले ही टेस्‍ट में 2 विकेट लिए थे। उन्‍होंने एक वनडे इंटरनेशनल मैच में भी दो विकेट अपने नाम किए हैं।

कर्रन ने 42 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में 119 विकेट झटके हैं। इस युवा ऑलराउंडर से इंग्‍लैंड को काफी उम्‍मीदें हैं।
Advertisement
Advertisement