Advertisement
विराट कोहली सबसे तेजी से 7, 000 रन पूरा करने वाले पहले कप्तान बने
भारतीय कप्ता कोहली का इससे पहले इंग्लैंड में टेस्ट में सबसे अधिक रन 39 था।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ वर्षों से गजब के फॉर्म में हैं। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक जड़ने के साथ ही एक खास उपलब्धि भी अपने नाम कर ली।
[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/ind-vs-eng-1st-test-sam-curran-becomes-youngest-english-bowler-to-claim-a-four-wicket-haul-in-a-test-innings-731685"][/link-to-post]
कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 7,000 रन पूरा करने वाले पहले कप्तान हैं। कोहली ने 105 टेस्ट की 124 पारियों में ये मुकाम हासिल की है जबकि वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने यहां तक पहुंचने के लिए 136 मैचों का सहारा लिया था। उन्होंने 164वीं पारी में ये उपलब्धि हासिल की थी।
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग तीसरे नंबर पर हैं। पोंटिंग ने 149 टेस्ट की 165वीं पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में सात हजार रन बतौर कप्तान पूरे किए थे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क 166 पारी और इंग्लैंड के अनुभवी ओपनर ने 171 पारी के बूते ये उपलब्धि हासिल की थी।
इंग्लैंड में टेस्ट में कोहली ने पहली बार जड़ा अर्धशतक
भारतीय कप्तान विराट कोहली का इंग्लैंड में टेस्ट मैच में पहला ये अर्धशतक है। इससे पहले उनका बेस्ट स्कोर 39 रन रहा था। इस सीरीज के शुरू होने से पहले कोहली की बल्लेबाजी पर जमकर चर्चा हो रही थी।
COMMENTS