Advertisement
IND vs ENG- पहले टेस्ट के लिए Aakash Chopra ने चुना टीम इंडिया का प्लेइंग XI, Mohammed Siraj को जगह नहीं
पूर्व टेस्ट बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का प्लेइंग XI चुना है. इसमें मोहम्मद सिराज को जगह नहीं मिली है.
टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज और क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के प्लेइंग XI का अनुमान लगाया है. ऑस्ट्रेलिया में खेले गए चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिले थे. तब भारतीय टीम के कई स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो गए थे और भारत बिल्कुल ही नई टीम के साथ खेलने उतरा था. लेकिन इस बार टीम इंडिया में एक बार फिर उसके अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हो गई है और यह तय है कि ब्रिसबेन में दिखे नए चेहरे चेन्नई टेस्ट में शायद ही दिखाई दें.
चोपड़ा ने भी इसी उम्मीद के मुताबिक भारतीय टीम के इस प्लेइंग इलेवन का अंदाजा लगाने की कोशिश की है. भारत और इंग्लैंड की टीमें 5 फरवरी से चेन्नई में 4 टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज करने उतरेंगी. चोपड़ा ने अनुमान लगाया है कि चेन्नई में स्पिन गेंदबाजों को हमेशा मदद मिलती है. ऐसे में टीम इंडिया यहां 3 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाजों के कॉम्बिनेशन से खेल सकती है. आकाश चोपड़ा ने अपने फेसबुक वीडियो में एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही.
चोपड़ा ने अपने प्लेइंग XI में मयंक अग्रवाल को कोई जगह नहीं दी है, जबकि पैटरनिटी लीव के बाद टीम में वापस लौट रहे कप्तान विराट कोहली की वापसी हुई है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में अपनी तेज गेंदबाजी से सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को यहां जगह नहीं मिली है. सिराज की जगह अनुभवी इशांत शर्मा की वापसी हुई है. इशांत चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा नहीं बन पाए थे.
हालांकि ब्रिसबेन में अपना डेब्यू कर अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से प्रभावित करने वाले युवा ऑलराउंडर वॉशिंग्टन सुंदर (Washington Sundar) को मौका मिला है. इसके अलावा उन्होंने तीसरे स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव को मौका दिया है, जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक भी मैच नहीं खेल पाए थे.
यह है पहले टेस्ट मैच के लिए आकाश चोपड़ा का प्लेइंग XI:
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह.
COMMENTS