IND vs ENG: Rishabh Pant के बाद टीम इंडिया में कोरोना का एक और मामला, 3 अन्य क्वॉरंटीन में
रिषभ पंत के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद भारतीय टीम में यह कोरोना वायरस का दूसरा मामला सामने आया है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2021) के फाइनल के बाद इंग्लैंड दौरे (India Tour of England) पर छुट्टियां मना रही टीम इंडिया की चिंताएं अब बढ़ने लगी हैं. खिलाड़ियों और सपॉर्टिंग स्टाफ की छुट्टियां अब खत्म हो चुकी हैं और उन्हें अब भारतीय टीम के कैंप में दोबारा शामिल होना है. लेकिन इससे पहले गुरुवार को खबर आई कि भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. इसके बाद ताजा खबर यह है कि टीम के सपॉर्टिंग स्टाफ के सदस्य दयानंद जारानी भी इस घातक वायरस की चपेट में आ गए हैं, जबकि तीन अन्य सदस्यों को क्वॉरंटीन में रखा गया है.
गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bharat Arun), रिजर्व विकेटकीपर रिधिमान साहा (Wriddhiman Saha) और स्टैंडबाय सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को क्वॉरंटीन में रखा गया है, जो दयानंद के संपर्क में आए थे. दयानंद की रिपोर्ट सुबह आई. बताया जा रहा है कि अरुण, ईश्वरन और साहा की रिपोर्ट नेगेटिव आई है लेकिन उन्हें ब्रिटिश सरकार के स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल मानने होंगे.
ये पांचों लंदन में हैं, जबकि बाकी टीम 20 दिन के ब्रेक के बाद शाम को डरहम में एकत्र होगी. लंदन से डरहम बस से जाने में पांच घंटे लगते हैं. पंत और साहा 20 जुलाई से एक संयुक्त काउंटी टीम के खिलाफ होने वाला अभ्यास मैच नहीं खेल सकेंगे. ऐसे में केएल राहुल विकेटकीपिंग करेंगे.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सूत्र ने पुष्टि की है कि पंत को पिछले 8 दिनों से अलग-थलग रखा गया है. सूत्र के अनुसार इस समय उनमे लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं. सूत्र ने कहा, 'वह अपने एक परिचित के यहां क्वॉरंटीन में हैं और गुरुवार को टीम के साथ डरहम की यात्रा नहीं करेंगे.' सूत्र ने हालांकि यह नहीं बताया कि यह 23 वर्षीय खिलाड़ी कब टीम के साथ जुड़ेगा.
पंत का अगले कुछ दिनों में कोविड-19 परीक्षण होने की उम्मीद है. पंत और चोटिल शुबमन गिल के अलावा बाकी पूरी भारतीय टीम गुरुवार को लंदन से डरहम रवाना हो गई. गिल को इस महीने की शुरुआत में पैर में चोट लगी थी और यह युवा बल्लेबाज टीम के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से बाहर आ चुका है.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इससे पहले ब्रिटेन में मौजूद भारतीय दल को हाल में ई-मेल भेजकर वहां कोविड-19 के बढ़ते मामलों के प्रति चेताया था. समझा जा रहा है कि पंत वायरस के डेल्टा प्रकार से संक्रमित है जिसके कारण इंग्लैंड में संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है. उन्हें पिछले महीने यूरो फुटबॉल चैंपियनशिप के मुकाबले के दौरान स्टेडियम में देखा गया था और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर भी पोस्ट की थी. हल्के बुखार के बाद पंत ने परीक्षण कराया था.
(इनपुट: भाषा)
COMMENTS