×

इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान ने खोली मेहमान टीम की पोल, कहा- भारत में खेलने में अच्‍छी नहीं है टीम

पहला टेस्‍ट जीतने के बाद इंग्‍लैंड की टीम को लगातार दो मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी।

Virat Kohli Joe Root Twitter

Virat Kohli with Joe Root @ Twitter

India vs England: पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रास (Andrew Strauss) का मानना है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज भारत की स्पिनरों की मददगार परिस्थितियों में खेलने के लिये बहुत अच्छे नहीं है।

इंग्लैंड के बल्लेबाज अहमदाबाद में चल रहे चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में फिर से नहीं चल पाये और उसकी टीम 205 रन पर आउट हो गयी। भारत की स्पिन जोड़ी अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने फिर से उसके बल्लेबाजों को नहीं चलने दिया।

Road Safety World Series 2021: जानें TV पर कैसे देख सकेंगे मैच, टाइमिंग और पूरा शेड्यूल

स्ट्रास ने ‘चैनल 4’ से कहा, ‘‘सच को छिपाना नहीं चाहिए। यह स्पष्ट दिख रहा है कि इंग्लैंड की बल्लेबाजी इन परिस्थितियों में बहुत अच्छी नहीं है। आप पिच और गेंद या किसी भी अन्य चीज के बारे में कुछ भी कह सकते हैं लेकिन आपको पहली पारी में रन बनाने का तरीका ढूंढना होगा और वे लंबे समय तक नहीं टिक पाये। ’’

IND vs ENG: कोहनी में चोट के कारण नहीं खेल पाए Jofra Archer, Ben Stokes और अन्य खिलाड़ियों का पेट खराब

बायें हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज स्ट्रास को लगता है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज अपने दिमाग में जंग हार गये हैं क्योंकि वे वही गलती कर रहे हैं जो उन्होंने पहले दो टेस्ट मैचों में की थी।

उन्होंने कहा, ‘‘यह कदाचित मुमकिन है। इंग्लैंड वही गलती कर रहा है जो वह पूरी श्रृंखला में करता रहा है। जो गेंद टर्न नहीं ले रही है वह भी उन्हें परेशान कर रही है। ’’

भारत चार मैचों की श्रृंखला में अभी 2-1 से आगे है।

trending this week