India vs England: पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रास (Andrew Strauss) का मानना है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज भारत की स्पिनरों की मददगार परिस्थितियों में खेलने के लिये बहुत अच्छे नहीं है।
इंग्लैंड के बल्लेबाज अहमदाबाद में चल रहे चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में फिर से नहीं चल पाये और उसकी टीम 205 रन पर आउट हो गयी। भारत की स्पिन जोड़ी अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने फिर से उसके बल्लेबाजों को नहीं चलने दिया।
स्ट्रास ने ‘चैनल 4’ से कहा, ‘‘सच को छिपाना नहीं चाहिए। यह स्पष्ट दिख रहा है कि इंग्लैंड की बल्लेबाजी इन परिस्थितियों में बहुत अच्छी नहीं है। आप पिच और गेंद या किसी भी अन्य चीज के बारे में कुछ भी कह सकते हैं लेकिन आपको पहली पारी में रन बनाने का तरीका ढूंढना होगा और वे लंबे समय तक नहीं टिक पाये। ’’
बायें हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज स्ट्रास को लगता है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज अपने दिमाग में जंग हार गये हैं क्योंकि वे वही गलती कर रहे हैं जो उन्होंने पहले दो टेस्ट मैचों में की थी।
उन्होंने कहा, ‘‘यह कदाचित मुमकिन है। इंग्लैंड वही गलती कर रहा है जो वह पूरी श्रृंखला में करता रहा है। जो गेंद टर्न नहीं ले रही है वह भी उन्हें परेशान कर रही है। ’’
भारत चार मैचों की श्रृंखला में अभी 2-1 से आगे है।