Advertisement

IND vs ENG- टीम इंडिया में कोरोना के मामले, Sourav Ganguly बोले- हर वक्त मास्क पहनना संभव नहीं

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रिषभ पंत के कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कही यह बात.

IND vs ENG- टीम इंडिया में कोरोना के मामले, Sourav Ganguly बोले- हर वक्त मास्क पहनना संभव नहीं
Updated: July 16, 2021 8:23 PM IST | Edited By: Arun Kumar

इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया (India Tour of England) में कोरोना वायरस (Coronavirus in England) के कुछ मामले सामने आए हैं. टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) और टीम के थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट दयानंद जरानी कोरोना की चपेट में आए हैं. ये दोनों सदस्य तब कोरोना से संक्रमित हुए, जब भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल के बाद छुट्टियों पर थी. इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि ब्रिटेन में स्वास्थ्य संबंधित प्रोटोकॉल में राहत दिए जाने के बाद हर वक्त मास्क पहनना संभव नहीं है.

इस तरह पूर्व कप्तान गांगुली के इस बयान को भारतीय टीम को समर्थन देने से जोड़कर देखा जा रहा है. गांगुली ने साथ ही तर्क दिया कि दर्शकों को भी यूरो 2020 चैम्पियनशिप और विम्बलडन चैम्पियनशिप के दौरान स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दे दी गई थी.

तीन अन्य अभिमन्यु ईश्वरन, रिद्धिमान साहा और गेंदबाजी कोच भरत अरुण भी क्वॉरंटीन में हैं. हालांकि तीनों जांच में नेगेटिव आए हैं. गांगुली टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों की देखरेख के लिए मस्कट में हैं.

उन्होंने न्यूज18 से कहा, 'हमने इंग्लैंड में यूरो चैम्पियनशिप और विम्बलडन देखा. नियम बदल गए हैं (दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दे दी गई है). वे छुट्टियों पर थे और मास्क हर वक्त पहनना संभव नहीं है.' गांगुली को भरोसा है कि पंत और जरानी समय पर उबर जाएंगे. उन्होंने वेबसाइट से कहा, 'चिंता की कोई बात नहीं. वे ठीक हो जाएंगे.'

बता दें भारतीय टीम 20 जुलाई से इंग्लैंड की काउंटी XI टीम के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी, जिसमें रिषभ पंत (Rishabh Pant) और रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) क्वॉरंटीन में रहने के कारण नहीं खेल पाएंगे. इसके बाद टीम अगले महीने 4 अगस्त से नॉटिंघम में अपने टेस्ट अभियान की शुरुआत करेगी.

(इनपुट: भाषा)

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement