ICCभारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में एजबेस्टन में लंच तक 20.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 53 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। एंडरसन ने 7वें ओवर में शुभमन गिल (17) का और फिर 18वें ओवर में चेतेश्वर पुजारा (13) का शिकार किया। इस तरह एंडरसन ने भारत के खिलाफ इतिहास रचते हुए विकटों का सैकड़ा पूरा कर लिया।
दरअसल, एंडरसन ने गिल को आउट करने के साथ ही घेरलू सरजमीं पर भारत के खिलाफ टेस्ट में 100 विकेट पूरे कर लिए। यही नहीं, दिग्गज गेंदबाज भारत के खिलाफ अभी तक 135 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। एंडरसन ने 101 टेस्ट विकेट इंग्लैंड में जबकि 34 टेस्ट विकेट भारत में चटकाए हैं।
एंडरसन भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है जिसके खिलाफ उन्होंने 112 विकेट लेने का कारनामा किया है।
सभी टीमों के खिलाफ जेम्स एंडरसन के सर्वाधिक विकेट:-
135 – vs भारत
112 – vs ऑस्ट्रेलिया
93 – vs साउथ अफ्रीका
87 – vs वेस्टइंडीज
74 – vs न्यूजीलैंड
74 – vs पाकिस्तान
58 – vs श्रीलंका
11 – vs जिम्बाब्वे
9 – vs बांग्लादेश
इंग्लैंड में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
- जेम्स एंडरसन- 101
- स्टुअर्ट ब्रॉड- 61
- मोईन अली- 37