IND vs ENG: पूर्व खिलाड़ी ने ढूंढी Prithvi Shaw की कमजोरी, इंग्लैंड दौरे से पहले किया सावधान
पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड दौरे के लिए चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के तौर पर जगह मिली है.
श्रीलंका दौरे पर अपनी शानदार फॉर्म जारी रखने वाले भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को भारतीय टेस्ट टीम में भी वापसी का मौका मिल गया है. बीसीसीआई ने चोटिल खिलाड़ियों की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर पृथ्वी और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड भेजने का फैसला किया है. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज सलमान बट्ट (Salman Butt) ने शॉ को उनकी फुटवर्क की कमजोरी को लेकर सावधान किया है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले टेस्ट मैच में बैटिंग में फ्लॉप होने के बाद शॉ को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद उन्होंने घर आकर अपनी तकनीक में काफी सुधार किया और वह तभी से घरेलू सीजन और आईपीएल में लगातार रन बना रहे हैं. लेकिन सलमान बट्ट ने कहा कि भारत और एशिया में तो वह सही फॉर्म में नजर आ रहे हैं. लेकिन इंग्लैंड में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
सलमान बट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, 'पृथ्वी शॉ के पास यह सुनहरा मौका होगा कि वह इंग्लैंड में जाकर खुद को साबित करें. लोग उन्हें काफी अहमियत देते हैं. लेकिन उनका फुटवर्क अच्छा नहीं है ऐसे में इंग्लैंड में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इंग्लैंड में वे बल्लेबाज भी संघर्ष करते दिखते हैं, जिनका फुटवर्क काफी अच्छा है क्योंकि इंग्लैंड में जब गेंद स्विंग होती है तो मुसीबतें बढ़ना लाजमी है.'
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बट्ट ने कहा, 'शॉ को गेंद पर जोर से हिट मारना पसंद है. यह साफ है कि जिस ढंग से वह खेलते हैं वह गेंद की पिटाई करना पसंद करते हैं. लेकिन इंग्लैंड में आपको सावधान रहकर खेलना होता है.'
उन्होंने कहा, 'आप कंडीशन और गेंद की मूवमेंट को बिना ध्यान में रखे आक्रामक शॉट नहीं खेल सकते. शॉ को वहां जाकर खुद जल्दी से अडजस्ट करना होगा और इन चीजों का ख्याल रखना होगा.'
36 वर्षीय बट्ट ने उम्मीद जताई कि वैसे तो कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और चेतेश्वर पुजारा (Chetesthwar Pujara) जैसे वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी उन्हें इंग्लैंड की कंडीशन और यहां खेलने के स्टाइल के बारे में बताएंगी ही. लेकिन उम्मीद करता हूं कि शॉ भी जल्दी से इन बातों से सीख लेकर अपने खेल को बेहतर बनाएंगे.
COMMENTS