भारतीय टेस्ट टीम के रेगुलर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) डीआरएस लेते वक्त विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) के खराब नजरिए से खासे नाराज हैं. यही वजह है कि अश्विन का कहना है कि आने वाले वक्त में अब वो खुद से डीआरएस के संबंध में विचार कर निर्णय लेंगे.
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान कहा, “मुझे लगता है कि हमें वो लेंस बदलने की जरूरत है जिससे लोग डीआरएस के वक्त मेरी तरफ देखते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज से पहले मेरे डीआरएस काफी सटीक थे. डीआरएस लेते वक्त आपको विकेटकीपर के दृष्टिकोण को भी जानना होता है.”
“मैं जानता हूं कि गेंद बल्लेबाज के पैड पर लगते वक्त लाइन में थी या नहीं. जब बात लाइन से गेंद के एंगल की आती है या फिर ये पता लगाता हो कि गेंद कितना बाउंस ली है. इसके लिए मुझे विकेटकीपर की मदद चाहिए होती है. बहुत से मामलों में रिषभ पंत (Rishabh Pant) मुझे निराश कर रहा है.”
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने आगे बताया, “रवि शास्त्री (Ravi Shastri) भाई को मेरे डीआरएस लेने के संबंध में कई शिकायतें हैं. ऐसे में मैं रिषभ पंत को एक तरफ लेजाकर कहता हूं कि मुझे इस संबंध में तुमसे बात करने की जरूरत है. इस संबंध में कुछ सुधार जरूर हुए हैं. भविष्य में मेरे सही डीआरएस लेने में सुधार आएगा.”
उन्होंने कहा, “डीआरएस लेने से पहले मैं अब खुद से भी एक बार चैक करूंगा. हम लंबे समय बाद लाल मिट्टी की पिच पर खेल रहे हैं. यहां पिच पिच की भूमिका अहम होती है.”