×

VIDEO: इंग्लैंड में गरजेगा रोहित का बल्ला, नेट प्रैक्टिस में दिखाई बैटिंग की 'क्लास'

BCCI ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्हें टीम इंडिया के पहले नेट सेशन में बल्लेबाजी का अभ्यास करते देखा जा सकता है।

TWITTER

भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ 1 जुलाई से बर्मिंघम में एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने लेस्टरशायर में नेट प्रैक्टिस शुरु कर दी है। एकमात्र टेस्ट से पहले भारत को 24-27 जून के बीच लेस्टरशायर के साथ प्रैक्टिस मैच खेलना है। यही कारण है कि लेस्टरशायर को टीम इंडिया का एक हफ्ते के लिए बेस बनाया गया है।

इस बीच BCCI ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्हें टीम इंडिया के पहले नेट सेशन में बल्लेबाजी का अभ्यास करते देखा जा सकता है। इस वीडियो में रोहित के साथ शुभमन गिल भी नेट प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। BCCI ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और ओपनर शुभमन गिल नेट सेशन के पहले दिन बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए।”

केएल राहुल चोट के कारण एकमात्र टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं है। इस स्थिति में शुभमन गिल कप्तान रोहित शर्मा का ओपनिंग में साथ देते नजर आएंगे। बता दें, ये एकमात्र टेस्ट पिछले साल खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच है जो कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया था। इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे चल रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज के खत्म होने के एक दिन बाद ही ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर भी इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए हैं। श्रेयस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पंत के साथ अपना फोटो शेयर कर ये जानकारी दी।

इस टेस्ट के लिए चेतेश्वर पुजारा भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं जिन्होंने पिछले दिनों इंग्लैंड में काउंटी खेलते हुए ससेक्स की ओर 2 शतक और एक दोहरे शतक की मदद से 720 रन बनाए। इस प्रदर्शन के दम पर ही पुजारा टीम इंडिया में वापसी करने में सफल रहे।

भारतीय टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (Wk), केएस भरत (Wk), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

trending this week