×

'पूरे उपमहाद्वीप की दुआ भी भारत को इंग्‍लैंड से हारने से नहीं बचा पाई'

इंग्‍लैंड द्वारा दिए गए 338 के लक्ष्‍य के सामने भारत 306/5 रन ही बना पाया।

Virat Kohli Rohit Sharma AFP

Virat Kohli with Rohit Sharma @ AFP

भारत की इंग्लैंड के हाथों हार से शोएब अख्तर भी निराश हैं क्योंकि इससे पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है। इंग्लैंड के लिये यह करो या मरो जैसा मैच था जिसमें वह भारत को 31 रन से हराने में सफल रहा। भारत की टूर्नामेंट में यह पहली हार है।

पढ़ें:- धोनी की बल्‍लेबाजी की मैं व्‍याख्‍या नहीं कर सकता : सौरव गांगुली

अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘यह विभाजन के बाद पहला अवसर था जबकि हम भारत का समर्थन कर रहे थे। मुझे पूरा विश्वास है कि भारत ने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन उनके सर्वश्रेष्ठ से भी पाकिस्तान को मदद नहीं मिली और अब हम उम्मीद पर टिक गये हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह पहली बार था कि पूरा उपमहाद्वीप पाकिस्तानी, बांग्लादेशी, श्रीलंकाई सभी भारत की इंग्लैंड पर जीत के लिये दुआ कर रहे थे, लेकिन लगता है कि हमारे दुआएं भारत तक नहीं पहुंची और वे मैच हार गये।’’

पढ़ें:- विजय शकर चोट के चलते विश्‍व कप से हुए बाहर, इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

भारत अगर इंग्लैंड को हरा देता तो पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह आसान हो जाती। इंग्लैंड ने जीत से अपने अंकों की संख्या दस पर पहुंचा दी है जो पाकिस्तान से एक अंक अधिक है।

trending this week