Advertisement
IND vs ENG T20i: टीम इंडिया में कौन करेगा विकेटकीपिंग Rishabh Pant या KL Rahul? विक्रम राठौड़ ने दिया जवाब
रिषभ पंत के फॉर्म में आने के बाद सवाल उठ रहा है कि आखिर अब KL राहुल को विकेटकीपिंग का मौका मिलेगा या फिर पंत की वापसी तय है.
शुक्रवार से भारत और इंग्लैंड की टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 5 टी20i मैचों की सीरीज की आगाज करेंगी. भारतीय टीम के लिए मैच से पहले अपनी प्लेइंग XI तय करना कड़ी चुनौती बना हुआ है. टीम इंडिया ओपनिंग को लेकर पहले ही कन्फ्यूज है कि वह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पार्टनर के रूप में केएल राहुल (KL Rahul) को मौका दे या फिर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को? इसके साथ-साथ केएल राहुल को लेकर एक चुनौती यह भी है कि क्या वह विकेटकीपिंग करेंगे या फिर फॉर्म में लौट चुके रिषभ पंत (Rishabh Pant) को विकेट के पीछे जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.
एमएस धोनी (MS Dhoni) के बाद रिषभ पंत विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर उनके उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा था. लेकिन वर्ल्ड कप 2019 के बाद रिषभ पंत की बैटिंग फॉर्म खराब हुई और विकेट के पीछे भी उनकी कीपिंग में सुधार नहीं दिखा तो इसके बाद न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज के लिए यह काम केएल राहुल को सौंपा गया. केएल राहुल ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया भी.
इस दौरान रिषभ पंत काफी समय तक बेंच पर ही बैठे रहे. हालांकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक बार फिर उन्हें टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया में वापसी का मौका मिला तो पंत ने कीपिंग और बैटिंग दोनों में ही खुद को साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. पंत ने भारत को ऑस्ट्रेलिया में और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई है.
इसके बाद माना जा रहा है कि इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को सीमित ओवरों की सीरीज में भी प्लेइंग XI में मौका मिलना तय है. भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ (Vikram Rathour) ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'केएल (राहुल) ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शानदार काम किया है. उन्होंने शानदार क्रिकेट खेली, उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की, उनकी विकेटकीपिंग भी उम्दा थी.अब रिषभ (पंत) वापस फॉर्म में लौट आए हैं देखते हैं आगे क्या होता है.'
बल्लेबाजी कोच ने आगे कहा, 'जब यह स्थिति आएगी, जो भी टीम मैनेमेंट निर्णय लेना चाहता होगा, वह मैच के दिन ही तय होगा. और सीरीज के साथ-साथ स्थिति की मांग के हिसाब से होगा.'
COMMENTS