Advertisement

IND VS NZ: लखनऊ में खेले गए मैच में बने ऐसे रिकॉर्ड्स, जो टी-20 मैच में देखने को नहीं मिलता

IND VS NZ: लखनऊ में खेले गए मैच में बने ऐसे रिकॉर्ड्स, जो टी-20 मैच में देखने को नहीं मिलता

लखनऊ में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत ने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी की.

Updated: January 30, 2023 5:06 PM IST | Edited By: Akhilesh Tripathi
लखनऊ में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा दिया. न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 100 रन का लक्ष्य रखा था, भारत ने 19.5 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत के लिए सूर्य कुमार यादव (नाबाद 26 रन) एक बार फिर संकटमोचक की भूमिका में नजर आए. इस मैच में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. इस मैच में कई ऐसे रिकॉर्ड्स बने, जो टी-20 मैच में अक्सर देखने को नहीं मिलता है.

पहला रिकॉर्ड्स:

क्रिकेट के इस फॉर्मेंट (20 ओवर) में अक्सर छक्के की बरसात होती है, मगर लखनऊ में खेले गए मैच में दोनों ही पारी में किसी भी बल्लेबाज ने एक भी सिक्स नहीं लगाया. भारतीय सरजमीं पर यह पहला मौका है, जब किसी टी-20 इंटरनेशनल मैच में छक्का नहीं लगा है. 239 गेंद का खेल हुआ और इसमें एक छक्का नहीं लगा.

मीरपुर में साल 2021 में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी-20 मैच में 238 गेंद फेंका गया था, उसमें भी छक्का नहीं लगा था. इसके अलावा इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच कार्डिफ में खेले गए मैच में 223 गेंद फेंकी गई थी और वहां भी एक भी सिक्स नहीं लगा था. साल 2021 में भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेले गए मैच में 207 गेंद में एक भी छक्का नहीं लगा था.

दूसरा रिकॉर्ड्स:

लखनऊ में खेले गए टी-20 मैच में स्पिनर्स ने सबसे ज्यादा ओवर किए. इस मैच में 30 ओवर स्पिनर्स के नाम रहा, जिसमें 17 न्यूजीलैंड और 13 भारत के नाम रहा. दो टेस्ट खेलने वाले देशों के बीच सबसे ज्यादा स्पिनर के ओवर का यह रिकॉर्ड है.

साल 2019 में केमन द्वीपसमूह और यूएसए के बीच खेले गए मैच में 33 ओवर स्पिनर्स ने डाले थे, जो एक रिकॉर्ड है.
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement