IND vs NZ, 2nd Test, Day-3: न्यूजीलैंड ने भारत को सात विकेट से हराकर 2-0 से किया क्लीन स्वीप
भारतीय टीम वेलिंगटन टेस्ट में 10 विकेट से हारकर 0-1 से पीछे चल रही है।
New Zealand vs India, 2nd Test: IND 242, NZ 335, IND 124, NZ 132/3
वेलिंगटन टेस्ट में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया (Team India) को 10 विकेट से मात देने के बाद न्यूजीलैंड (New Zealand) टीम क्राइस्टचर्च में भारत का सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी। दूसरी तरफ विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी टीम के पास सीरीज बचाने के ये आखिरी मौका है।
0-1 से पीछे चल रही भारतीय टीम पहले ही अपने प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के खराब फॉर्म की वजह से संघर्ष कर रही है। और अब वेलिंगटन में पांच विकेट हॉल लेने वाले टीम के सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) भी चोटिल हुए गए हैं। इशांत की गैरमौजूदगी में उमेश यादव (Umesh Yadav) को मौका मिल सकता है जिन्होंने दिसंबर 2018 के बाद से विदेशी जमीन पर कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है।
कहां खेला जाना है भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला ?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।
कब खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 29 फरवरी 2020 सुबह 4 बजे से खेला जाएगा।
कितने बजे होगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट में टॉस ?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच का टॉस सुबह 3:30 बजे होगा।
कहां देख सकते हैं भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग ?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले का प्रसारण स्टार स्पोट्स नेटवर्क पर होगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉट स्टार एप पर देखी जा सकती है।
स्क्वाड:
भारतीय टीम: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, पृथ्वी शॉ, नवदीप सैनी
न्यूजीलैंड टीम: टॉम लेथम, टॉम ब्लंडेल, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टिम साउदी, काइल जेमीसन, एजाज पटेल, ट्रेंट बोल्ट, नील वैगनर, मैट हेनरी, हेनरी डेरिल मिशेल
COMMENTS