Advertisement

भारत पर मंडराया हार का खतरा, टीम 124 रन पर ऑलआउट, लंच तक न्‍यूजीलैंड-46/0

न्‍यूजीलैंड को अब जीत के लिए 86 रन की दरकार है.

भारत पर मंडराया हार का खतरा, टीम 124 रन पर ऑलआउट, लंच तक न्‍यूजीलैंड-46/0
Updated: March 2, 2020 7:11 AM IST | Edited By: India.com Staff

क्राइस्‍टचर्च टेस्‍ट (Christchurch Test) के तीसरे दिन भारतीय टीम (India vs New Zealand) शुरुआती एक घंटे के खेल के दौरान ही 124 रन पर ऑलआउट हो गई. पहली पारी की बढ़त के आधार पर भारत ने जीत के लिए न्‍यूजीलैंड को 132 रनों का लक्ष्‍य दिया. लंच तक न्‍यूजीलैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 46 रन बना लिए हैं. मैदान पर इस वक्‍त टॉम लेथम 16 और टॉम ब्‍लंडेल 23 रन बनाकर डटे हुए हैं. मेजबान टीम को अब जीत के लिए 86 रन की दरकार है.

तीसरे दिन भारत ने छह विकेट के नुकसान पर 90 रन से आगे खेलना शुरू किया. हनुमा विहारी (9) अपने कल के स्‍कोर पांच रन में चार रन का इजाफा करने के बाद पवेलियन लौट गए. टिम साउदी ने उन्‍हें बीजे वाटलिंग के हाथों कैच आउट करवाया. रिषभ पंत (4) भी अपने कल के स्‍कोर एक रन में तीन रन और जोड़ने के बाद आउट हुए. बोल्‍ट की गेंद वो भी वाटलिंग के हाथों ही लपके गए.

108 रन पर भारत ने अपने आठ विकेट गंवा दिए थे. इसी स्‍कोर लाइन पर भारत ने नौवें विकेट के रूप में मोहम्‍मद शमी (5) का विकेट भी खोया. रवींद्र जडेजा (16) ने जिसके बाद जसप्रीत बुमराह (4) के साथ मिलकर स्‍कोर बोर्ड को 124 तक पहुंचाया. लेकिन बुमराह भी ज्‍यादा देर तक नहीं टिक पाए और तालमेल की कमी के चलते रनआउट हो गए.

रवींद्र जडेजा नाबाद ही पवेलियन लौटे. पहली पारी के आधार पर मिली सात रन की बढ़त के चलते न्‍यूजीलैंड को जीत के लिए 132 रनों का लक्ष्‍य मिला. पहले सेशन के दौरान भारतीय गेंदबाज कोई विकेट नहीं चटका सके. न्‍यूजीलैंड ने 15 ओवर बल्‍लेबाजी करने के बाद 46 रन बना लिए हैं.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement